INDvsAUS: सिडनी टी20 में टीम इंडिया की जीत के 5 कारण

सिडनी। कप्तान विराट कोहली (नाबाद 61) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया. आस्ट्रेलिया ने पहले मैच में जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बनाई थी और दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. तीसरे मैच में भारत ने जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से बराकर लिया. इस जीत के साथ भारत की लगातार 10 टी-20 सीरीज में अजेय रहने का रिकॉर्ड कायम है.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर भारत को 165 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. कोहली ने 65वें टी-20 मैच में करियर का 19वां अर्धशतक लगाया है. उन्होंने नाबाद रहकर 41 गेदों का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के लगाए. इसके अलावा, शिखर धवन (41) ने भी अहम योगदान दिया. इस जीत के 5 खास कारण रहे.

1. क्रुणाल पांड्या की बेहतरीन गेंदबाजी
क्रुणाल ने 36 रन देकर चार विकेट हासिल किए और आस्ट्रेलिया में किसी भी स्पिन गेंदबाज द्वारा टी-20 मैच में दिया गया यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. क्रुणाल ने डी आर्सी शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैक्डरमट, और एलेक्स कैरी के विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया को 164 रनों पर रोकने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने विश्व स्तर पर आस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 मैच में एक स्पिन गेंदबाज के रूप में सबसे अधिक विकेट हासिल किए हैं. इस सूची में उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को पछाड़ा है. ग्लेन ने तीन विकेट हासिल किए हैं. क्रुणाल को मैन ऑफ मैच का खिताब दिया गया.

2. शिखर धवन और रोहित शर्मा की तूफानी शुरुआत
टीम इंडिया को शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दी. पहले ओवर में केवल 3 रन बनाने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने गियर बदला तो चौथे ओवर में कुल्टर नाइल की गेदों पर 20 रन और उसके बाद पाचंवे ओवर में मार्कस स्टोइनिस की गेदों पर 22 रन बटोरे. दोनों ने पहले विकेट के लिए 33 गेंदों पर 67 रन जोड़े. शिखर धवन 22 गेंदों पर दो छक्के और 6 चौकों की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए.

3. शिखर धवन की आतिशी बल्लेबाजी
शिखर धवन ने चौथे ओवर से ही तेजी से खेलना शुरू किया. तीसरे ओवर शिखर ने 13 गेंदों में 11 रन, चौथे ओवर के बाद 17 गेंदों पर 23 रन, और पांच ओवर तक 20 गेंदों पर 37 रन बनाए.  शिखर धवन 22 गेंदों पर दो छक्के और 6 चौकों की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए.

4. विराट कोहली की शानदार हाफ सेंचुरी
इस मैच में धवन और रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली ने अंत तक खुद क्रीज पर बनाए रखा और तेज हाफ सेंचुरी लगाकर टीम को मैच जिताकर नाबाद पवेलियन लौटे. विराट ने दो छक्के और चार चौकों की मदद से 41 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेली.

5, रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक की कीमती पारियां
इस मैच में रोहित शर्मा ने तेजी से रन बनाए, लेकिन वे लंबी पारी नहीं खेल सके, रोहित ने 16 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाने में अहम योगदान दिया. वहीं अंत में दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के विकेटों के गिरने का सिलसिला रोककर कप्तान विराट को जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई. कार्तिक ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 18 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *