प्रयागराज। जिला न्यायालय महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या के मामले (Narendra Giri Death Case) में आरोपी आनंद गिरि पर आरोप आज तय करेगा. 17 जनवरी को सुनवाई के दौरान आनंद गिरि के अधिवक्ता कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाए थे. इस वजह से आनंद गिरि ने न्यायालय से समय मांगा था. आनंद गिरि 17 जनवरी 2021 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट के समक्ष पेश हुए थे. उनके अनुरोध पर जिला न्यायाधीश ने एक और मौका देते हुए मामले की सुनवाई के लिए 27 जनवरी की तिथि तय की थी. जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया कि न्यायालय आज आरोप तय करेगा.
बाद में सरकार ने जांच सीबीआइ को सौंप दी थी. महंत नरेंद्र गिरि की कथित आत्महत्या मामले में सीबीआई ने 20 नवंबर 2022 को एक हजार पन्ने की चार्जशीट दाखिल की थी. सीबीआई की चार्जशीट आनंद गिरी समेत अन्य के खिलाफ है. महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में आनंद गिरि समेत अन्य आरोपी नैनी जेल में बंद हैं.
कहा जा रहा है कि इस महंत की इस रहस्यमय मौत का राज उनके शयन कक्ष से मठ के पीछे लगे एचडी कैमरे भी थे. उस दिन के मिले फुटेज के आधार पर अब तक सिर्फ इतना पता चला सका है कि महंत अपने करीबी सेवादार धनंजय के साथ अपने कक्ष की सीढ़ियों से उतरते देखे गए. आखिरी बार वह आगंतुक कक्ष की तरफ जाते देखे गए थे और उनके पीछे सीढ़ी उतरने वाला सेवादार मठ के पीछे हवन कुंड की तरफ जाना दिखाई दिया था.