रामचरित मानस पर स्वामी प्रसाद के फिर से विवादित बोल, सुंदरकांड कराना 97% हिंदू को आहत करना

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद ने रामचरित मानस पर गुरुवार को एक और विवादित बयान दिया। उन्होंने योगी सरकार के सुंदर पाठ कराने के निर्णय पर हमला बोला है। स्वामी प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा कि ढोल, गवार, शुद्र, पशु, नारी। सकल ताड़ना के अधिकारी।। उसी सुंदरकांड का हिस्सा है जिसका सरकार ने पाठ कराने का निर्णय लिया है यानी सरकार का यह निर्णय महिलाओं व शूद्र समाज को प्रताड़ित व अपमानित करने वाले 3% लोगों का बढ़ावा देने एवं 97% हिंदू समाज के भावनाओं को आहत करने वाला है।