हल्द्वानी। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में सोमवार रात सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया। हल्द्वानी के भूतिया पड़ाव इलाके में मस्जिद निर्माण को लेकर दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। हंगामे के बीच किसी ने स्थानीय इमाम को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद दूसरे समुदाय के लोग भी एकत्रित हो गए और प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने बताया कि रात करीब दो बजे शहर इमाम के समझाकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया गया।
पुलिस के मुताबिक, भूतिया पड़ाव में सरना कोठी के पास एक वकील का घर है, जहां लंबे समय से दुआ की जाती है। रमजान शुरू होने के बाद भी इमारत में नमाज पढ़ी जा रही थी। सोमवार रात करीब 9 बजे कुछ दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि वहां मस्जिद का निर्माण किया जा रहा है। करीब 30-40 कार्यकर्ता घर के बाहर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। इसके बाद इमाम, मकान मालिक समेत 10-12 लोग बाहर आए। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह भी मौके पर पहुंची। चूंकि घर नजूल भूमि पर है और बिना नक्शा पास कराए निर्माण कार्य चल रहा था इसलिए अधिकारियों ने काम रुकवा दिया और इमारत को सील कर दिया।
दोनों पक्षों में बहस होने लगी। दोनों तरफ के लोग धक्का-मुक्की करने लगे। इस बीच किसी ने इमाम मोहम्मद शाहिद को कथित तौर पर थप्पड़ मार दी। इस पर बवाल बढ़ गया और दूसरे समुदाय के सैकड़ों लोगों ने हलद्वानी पुलिस स्टेशन को घेर लिया। वे पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। दोषियों को तुरंत पकड़ने की मांग करते हुए थाने के बाहर नैनीताल हाईवे को जाम कर दिया। कुछ लोगों ने थाने के भीतर भी घुसने का प्रयास किया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा।
हंगामा इतना बढ़ा कि आईजी कुमाऊं आनंद भारने भी नैनीताल से हल्द्वानी पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ ऐक्शन का भरोसा दिया। सीनियर सुपरिंडेंडेंट ऑफ पुलिस पंकज भट्ट ने माहौल को शांत कराने के लिए शहर के जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती आजम कादरी को बुलाया। उन्होंने पुलिस वाहन पर लगे लाउडस्पीकर से भीड़ को संबोधित किया। उन्होंने पुलिस को काम करने देने की अपील की। इसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और अपने घरों की ओर लौटे। एसएसपी ने कहा कि इमाम शाहिद की शिकायत पर 40 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। भाजपा के नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने कहा, ‘घटना में जिस मुकेश भट्ट का नाम आ रहा है वह अब बीजेपी में नहीं है। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान वह बीजेपी से कांग्रेस में चला गया था। उसका बीजेपी से कोई रिश्ता नहीं है।’