महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में मुगल शासक औरंगजेब को लेकर बवाल मच गया है। कुछ लड़कों ने औरंगजेब के समर्थन में वॉट्सऐप स्टेट्स लगाए थे और उस पर आपत्तिजनक बातें भी लिखी थीं। इसका कुछ हिंदू संगठनों ने विरोध किया और सड़कों पर उतर आए। बुधवार को शहर के कई इलाकों में हिंदू संगठनों के आह्वान पर लोग जुटे तो हालात बेकाबू होते दिखे। हिंदू पक्ष के जुटने के बाद दूसरी तरफ से भी कुछ लोग उतर आए और पत्थरबाजी की भी खबरें आईं। हालात को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। हिंदू संगठनों ने पहले से ही जिले में बुधवार को बंद रखने का ऐलान किया था।
उन्होंने कहा कि यह जांच की जाएगी कि एक ही समय पर इन तीनों ने एक जैसे स्टेटस क्यों रखे। इस बात की जांच होगी कि क्या इन लोगों के पीछे किसी का हाथ है या किसी ने इन्हें इसके लिए प्रेरित किया था। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि शांति को बनाए रखा जाए। उन्होंने कहा कि हमारे लिए महाराज शिवाजी और संभाजी आराध्य हैं। औरंगजेब की तारीफ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। औरंगजेब पर लगाए गए स्टेटस से भड़के लोगों ने सख्त ऐक्शन की मांग की और जमकर नारेबाजी भी हुई। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और जांच की जा रही है। शहर के टाउन हॉल, बिंदु चौक और कुछ अन्य इलाकों में भी हिंसा के हालात बन गए।