मोदी का ‘मेक इन इंडिया’ प्रोजेक्ट सफल, भारतीय अर्थव्यवस्था पर दिख रहा है असर: रूसी राष्ट्रपति पुतिन

नई दिल्ली। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल का भारत की अर्थव्यवस्था पर “स्पष्ट प्रभाव” पड़ा है. उन्होंने कहा कि इससे भारत की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार देखा गया है.

आरटी नाम एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में बोलते हुए रूसी राष्ट्रपति ने ऐसा कहा. आरटी एक रूसी राज्य-नियंत्रित अंतर्राष्ट्रीय समाचार टेलीविजन नेटवर्क है. पुतिन ने मास्को में इस कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, “भारत में हमारे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ साल पहले ‘मेक इन इंडिया’ की अवधारणा पेश की थी और इसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर बहुत स्पष्ट प्रभाव पड़ा है.”