टीम इंडिया के टेस्ट ओपनर मुरली विजय को इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला के बीच से बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद विजय इंग्लैंड में ही रुके और काउंटी में अपने बल्ले की धार को फिर से पैना करने की कोशिश की. अब जब बतौर ओपनर एक और विकल्प पृथ्वी शॉ टीम के पास हैं तो फिर मुरली के लिए ऑस्ट्रेलिया में भी राह आसान नहीं थी. लेकिन पृथ्वी के चोटिल होने के बाद अब मुरली विजय पर कप्तान समेत टीम मैनेजमेंट की नज़रें घूम गई हैं.
ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ पहले प्रेक्टिस मैच के आखिरी दिन शतक जमाकर विजय ने बता दिया है कि वो ओपनिंग की जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं. आज इस शानदार पारी के बाद भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचें बैकफुट पर टिकी उनकी बल्लेबाजी को रास आती है.
साथ ही ओपनिंग जोड़ी को लेकर जहां मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि अब पृथ्वी के बाहर होने पर कौन होगी टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी. ऐसे में अब विजय ने खुद ये इशारा दे दिया है कि वो पहले टेस्ट में ओपनिंग जिम्मेदारी करते नज़र आएंगे.
विजय ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में 132 गेंद में 129 रन बनाये.
उन्होंने कहा,‘‘अभ्यास मैच में इस तरह की पारी खेलना अच्छा है. मैने कोई मौका नहीं गंवाया. मुझे पता था कि मौका मिलेगा और मैं सकारात्मक सोच के साथ खेलूंगा.’’ उन्होंने कहा,‘‘मैं अपने खेल और फिटनेस पर काफी मेहनत कर रहा हूं. मैं इसमें योगदान देना चाहता हूं. उम्मीद है कि मैं ऐसा कर सकूंगा.’’
विजय ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में फिर टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर बेकरार हैं.
उन्होंने कहा,‘‘हम (केएल राहुल और वह) भारत के एक ही हिस्से से आते हैं और एक दूसरे को बखूबी समझते हैं. उम्मीद है कि पहले टेस्ट में हम अपनी लय कायम रख सकेंगे.’’
उन्होंने कहा,‘‘ऑस्ट्रेलिया में खेलना मुझे रास आता है क्योंकि मैं बैकफुट का बहुत इस्तेमाल करता हूं. ऑस्ट्रेलिया ऐसी जगह है जहां आपको उछाल मिलता है और आप अपने शॉट खेल सकते हैं.’’