प्रयागराज। विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह और वकील रहे उमेश पाल की सरेआम बीच सड़क पर हत्या मामले में प्रयागराज पुलिस ने अपनी चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में कई अहम खुलासे हुए हैं। सबसे बड़ा खुलासा यह हुआ है कि उमेश पाल की हत्या में माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद ही नहीं, अन्य सभी बेटे शामिल थे। हत्याकांड की साजिश रचने के मामले में अतीक के बेटों मोहम्मद उमर, अली अहमद और दोनों नाबालिगों को भी आरोपी बनाया गया है। 24 फरवरी को प्रयागराज में सरेराह राजू पाल की हत्या कर दी गई थी। इस दौरान असद अहमद को सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा गया था। इस हत्याकांड में करीब 11 लोगों को नामजद किया गया था। हालांकि, पुलिस की जांच के बाद जो चार्जशीट दायर हुई है, उसमें अतीक के नाबालिग बेटों का जिक्र है। उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक के दोनों नाबालिग बेटों को पुलिस ने उठाया था। दोनों को रिमांड होम में रखा गया है। वहीं, दो अन्य बेटे उमर और अली अभी जेल में बंद हैं।
सौलत हनीफ पर भी खुलासा
दोनों नाबालिग पर लगा आरोप
उमेश पाल की हत्या मामले में दोनों नाबालिग पर भी गंभीर आरोप लगा है। हत्या से तीन दिन पहले 21 फरवरी को उमेश पाल की रेकी की गई थी। पुलिस की चार्जशीट में कहा गया है कि इस रेकी में सदाकत को लगाया गया था। हालांकि, उसके साथ असद अहमद और उसके दोनों नाबालिग भाई भी शामिल थे। सदाकत के साथ मुस्लिम हॉस्टल में 18 फरवरी को एक बैठक हुई थी। बैठक में मोहम्मद गुलाम के साथ अतीक का नाबालिग बेटा भी शामिल था। असद ने व्हाट्सएप कॉल पर साबरमती जेल से उनकी अतीक अहमद से बात कराई थी।
नैनी जेल मुलाकात की भी चर्चा
चार्जशीट में अतीक के छोटे भाई दानिश अजीम उर्फ अशरफ को इस मामले में पहले ही आरोपी बनाया था। 11 फरवरी को बरेली जेल में अशरफ की शूटरों से मुलाकात हुई थी। इसका सीसीटीवी फुटेज भी लीक हुआ था। इस मुलाकात के बाद सदाकत और मोहम्मद गुलाम ने 13 और फरवरी को नैनी जेल में बंद अली अहमद से मुलाकात की थी। इन तमाम मुलाकातों का मकसद उमेश पाल की हत्या को अंजाम देना था।
सदाकत भाग गया था गांव
पुलिस ने चार्जशीट में लगाया सीसीटीवी फुटेज, फोटो
पुलिस ने अपनी चार्जशीट में 11 फरवरी को बरेली जेल में अशरफ से शूटरों की मुलाकात का सीसीटीवी फुटेज लगाया है। इसके अलावा 7 अन्य फोटो को भी चार्जशीट में लगाया गया था। साथ ही, 13 और 15 फरवरी को नैनी जेल में अली से सदाकत, मोहम्मद गुलाम और गुड्डू मुस्लिम की मुलाकात की चार तस्वीरें भी चार्जशीट में बतौर सबूत लगाई गई हैं।
अतीक ने वकील को दिया था आईफोन
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद ने अपने वकील खान शौलत हनीफ को आईफोन दिया था। उसने फेस टाइम पर अन्य लोगों से बात करने के लिए आईफोन दिया था। इसी आईफोन से खान शौलत हनीफ ने असद को उमेश पाल के साथ-साथ उसकी पत्नी जय पाल की तस्वीर भेजी थी। पुलिसिया पूछताछ के दौरान भी यह मामला सामने आया था।