लखनऊ। पप्पू तथा रावण को लेकर रविवार को भी लखनऊ नगर निगम सदन में कांग्रेस पार्षद मुकेश चौहान तथा बीजेपी पार्षद भृगु नाथ शुक्ला भिड़ गए। महापौर सुषमा खर्कवाल ने रविवार को सदन की कार्रवाई शुरू होने के बाद पप्पू तथा रावण शब्द को सदन से हटाने का आदेश दिया।
शनिवार को सदन में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी हुई थी। मेयर ने कहा कि इसे सदन की कार्रवाई से हटाया जाए। उन्होंने रावण शब्द को भी सदन की कार्रवाई से हटाने का निर्देश दिया। महापौर के यह कहते ही बीजेपी के पार्षद भड़क उठे। खड़े हो गए। उनका कहना था कि किसी का नाम लेकर टिप्पणी नहीं की गई है। ऐसे में इसे सदन की कार्रवाई से न निकाला जाए।
उधर, कांग्रेस के पार्षदों ने इसका स्वागत किया। इस बीच कांग्रेस पार्षद मुकेश सिंह चौहान व बीजेपी के भृगुनाथ शुक्ला फिर आमने-सामने आ गए। दोनों लोगों में विवाद होने लगा। महापौर सुषमा खरकवाल ने कहा कि कल भी आप लोग सदन में लड़े थे। हंगामा किया था। लेकिन सदन की बैठक खत्म होने के बाद दोनों लोग गले मिलते हुए गए। आज फिर इसी तरह का काम कर रहे हैं।