पीएम मोदी की द्वारा लाल किला से 2024 में वापसी के दावे पर अब शरद पवार ने निशाना साधा है। शरद पवार ने पीएम के दावे पर व्यंग्य करते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को भी निशाने पर ले लिया। उन्होंने एक रैली में व्यंग्य करते हुए याद दिलाया कि पीएम मोदी जैसी ही बात महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी कही थी लेकिन ये सच साबित नहीं हुआ।
क्या बोले थे पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किला से देशवासियों को संबोधित किया था। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने दावा किया था कि वो 2024 में भी सत्ता में वापसी करेंगे। उन्होंने कहा था कि अगली बार 15 अगस्त को भी वह इसी लाल किले से जनता के सामने देश की उपलब्धियां, उसकी सफलता के गौरवगान को रखेंगे।
क्या बोले पवार?
एक सभा को संबोधित करते हुए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने याद दिलाया कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी दावा किया था- “मैं फिर आऊंगा”। पवार ने आगे कहा कि फडणवीस सत्ता में तो आए लेकिन निचले पद पर। दरअसल, पूर्व सीएम फडणवीस ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन टूटने के बाद महाराष्ट्र विधानसभा में ये बयान दिया था।
15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री मोदी ने कहा 'मी पुन्हा येइन' (मैं फिर आऊंगा) मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि ऐसी ही बात महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने भी कही थी और वह सत्ता में आए लेकिन निचले पद पर: NCP प्रमुख शरद पवार pic.twitter.com/bUqBJwT36P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2023
सीक्रेट बैठक के बाद अटकलें
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार इन दिनों अपने भतीजे और राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ सीक्रेट बैठक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि शरद पवार पर भाजपा के साथ आने के लिए दवाब बनाया जा रहा है। हालांकि, शरद पवार ने साफ कह दिया है कि भाजपा को जो भी समर्थन देगा, वो उसके साथ नही जाएंगे।