भारत के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championship) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) अपने नाम किया है। इस दौरान उन्होंने साबित कर दिया कि वह महान खिलाड़ी होने के साथ ही बेहतरीन इंसान भी हैं। दरअसल, एक महिला नीरज चोपड़ा के पास आकर तिरंगे पर ऑटोग्राफ माँग रही थी। लेकिन उन्होंने तिरंगे की जगह उसकी टी-शर्ट पर दिया। वहीं मैच के बाद पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम बिना झंडे के नजर आ रहे थे। ऐसे में नीरज ने उन्हें भारतीय झंडे के नीचे बुला लिया।
खेल पत्रकार जोनाथन सेल्वाराज ने नीरज चोपड़ा की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा है, “हंगरी की एक महिला नीरज चोपड़ा का ऑटोग्राफ चाहती थी। नीरज ने कहा कि वह निश्चित तौर पर उसे ऑटोग्राफ देंगे। लेकिन, उन्हें पता चला कि महिला तिरंगे पर ऑटोग्राफ चाहती है। इस पर नीरज ने कहा कि वह तिरंगे पर साइन नहीं कर सकते। इसके बाद उन्होंने उस महिला की टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ दिया। इससे महिला खुश नजर आई।”
A very sweet Hungarian lady (who spoke excellent Hindi btw) wanted a Neeraj Chopra autograph. Neeraj said sure but then realised she meant on the 🇮🇳 flag. 'Waha nahi sign kar sakta' Neeraj tells her. Eventually he signed her shirt sleeve. She was pretty happy all the same. pic.twitter.com/VhZ34J8qH5
— jonathan selvaraj (@jon_selvaraj) August 28, 2023
वहीं, नीरज चोपड़ा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल का है। मैच में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम ने सिल्वर और चेक गणराज के जैकब वाडलेजिच कांस्य पदक अपने नाम किया। नीरज चोपड़ा और जैकब वाडलेजिच के पास अपने-अपने देशों का झंडा था। लेकिन अरशद नदीम के पास पाकिस्तान का झंडा नहीं था। ऐसे में वह दूर खड़े हुए थे।
Watch Neeraj Chopra inviting Silver medalist Arshad Nadeem (likely without flag) under Bharat's 🇮🇳 #AkhandBharat pic.twitter.com/Hy9OlgKpTE
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) August 28, 2023
इस दौरान जब नीरज चोपड़ा की नजर अरशद नदीम पर पड़ी तो उन्होंने उसे अपने पास बुला लिया। इसके बाद नीरज और अरशद भारतीय झंडे के नीचे नजर आए। वीडियो सामने आने के बाद नीरज चोपड़ा की जमकर तारीफ हो रही है।
नीरज ने दूसरे राउंड में की शानदार वापसी
गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा पहले राउंड में फ़ाउल रहे लेकिन दूसरे राउंड के बाद 88.17 मीटर दूर भाला फेंककर वह टॉप पर काबिज हो गए। वहीं, जर्मनी के जुलियन वेबर दूसरे राउंड में 85.79 मीटर भाला फेंककर दूसरे पर आ गए, जबकि इस राउंड के बाद चेक रिपब्लिक के जैकब वाडलेजिच 84.18 मीटर के स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर रहे।
भारतीय दिग्गज ने तीसरे राउंड में 86.32 मीटर डिस्टेंस निकाला। वहीं, इस राउंड के बाद पाकिस्तान के अरशद नदीम 87.82 स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर आ गए। इस प्रकार फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के अरशद नदीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।