भारत ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विजयी आगाज किया है। भारत ने रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने 200 रन का टारगेट दिया, जिसे भारत ने 41.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने महज 2 रन पर तीन विकेट खो दिए। ईशान किशन को पहले ओवर में मिशेल स्टार्क ने आउट किया। वहीं, जोश हेजलवुड ने दूसरे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर को अपने जाल में फंसाया। तीनों खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए। ऐसे में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और भारत की डूबती नैया पारी लगाई। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 165 रन की दमदार साझेदारी की। कोहली 38वें ओवर में हेजलवुड का शिकार बने। उन्होंने 116 गेंदों में 6 चौकों के जरिए 85 रन की पारी खेली। राहुल 115 गेंदों में 97 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। हार्दिक पांड्या 8 गेंदों में नाबाद 11 रन जुटाए। राहुल और पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए 34 रन की अटूट पार्टनरशिप की।
Ind vs Aus World Cup 2023 Match Updates
IND 201/4 (41.2 ओवर)
AUS 199 (49.3 ओवर)
09:50 PM India vs Australia Match LIVE Score– भारत ने 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया है। राहुल ने कमिंस के खिलाफ छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। राहुल 97 और पांड्या 11 रन बनाकर नाबाद रहे।
09:35 PM India vs Australia Match LIVE Score– भारत को चौथा झटका विराट कोहली के रूप में लगा है। उन्हें हेजलुवड ने 37वें ओवर की चौथी गेंद पर लाबुशेन के हाथों कैच कराया। कोहली ने राहुल (75*) के लिए साथ तीसरे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की। कोहली के जाने के बाद हार्दिक पांड्या (1*) बैटिंग के लिए आए हैं।
09:05 PM India vs Australia Match LIVE Score– कोहली और राहुल लगाकर कंगारुओं की बखिया उधेड़ रहे हैं। कोहली 71 और राहुल 61 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत को 17 ओवर में जीत के लिए 61 रन की जरूरत है।
08:40 PM India vs Australia Match LIVE Score– कोहली के बाद राहुल ने भी फिफ्टी ठोक दी है।उन्होंने 72 गेंदों में इस आंकड़े को छुआ। यह राहुल की 16वीं वनडे फिफ्टी है।
08:27 PM India vs Australia Match LIVE Score– विराट कोहली ने फिफ्टी जड़ दी है। उन्होंने 75 गेंदों में 50 कंप्लीट किए। यह कोहली के वनडे करियर का 67वां अर्धशतक है। वहीं, राहुल 47 रन बनाकर खेल रहे हैं।
07:43 PM India vs Australia Match LIVE Score– कोहली और राहुल ने भारत को लड़खड़ाने से बचाया है। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हो चुकी है। कोहली 31 और राहुल 18 रन बनाकर टिके हैं।
07:35 PM India vs Australia Match LIVE Score– कोहली और राहुल संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। कोहली 23 और राहुल 25 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। मैक्सवेल ने 14वें ओवर में 3 रन दिए।
07:17 PM India vs Australia Match LIVE Score– पहला पावरप्ले समाप्त हो गया है। भारत ने शुरुआती 10 ओवर में सिर्फ 27 रन जोड़े और तीन अहम विकेट खोए। कोहली (17*) और राहुल (7*) ने मुश्किल हालात में मोर्चा संभाल रखा है।
07:00 PM India vs Australia Match LIVE Score– कोहली 5 और राहुल 4 के निजी स्कोर पर हैं। स्टार्क ने पांचवें ओवर में दो रन खर्च किए, जिसमें एक वाइड शामिल है।
06:44 PM India vs Australia Match LIVE Score– भारत को तीसरा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा। अय्यर भी जोश हेजलवुड का शिकार बने। उनका खाता भी नहीं खुला। अब क्रीज पर केएल राहुल और विराट कोहली हैं।
06:40 PM India vs Australia Match LIVE Score– कप्तान रोहित शर्मा भी खाता नहीं खोल पाए। उनको जोश हेजलवुड ने lbw आउट किया।
06:30 PM India vs Australia Match LIVE Score– 200 रनों के जवाब में भारत को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा। ईशान किशन को मिचेल स्टार्क ने ग्रीन के हाथों कैच आउट कराया।
06:01 PM India vs Australia Match LIVE Score– ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट मिचेल स्टार्क के रूप में गिरा, जो 35 गेंदों में 28 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट हुए। भारत को जीत के लिए 200 रन बनाने हैं।
05:47 PM India vs Australia Match LIVE Score– भारत को नौवीं सफलता हार्दिक पांड्या ने दिलाई। उन्होंने एडम जैम्पा को 6 रन के निजी स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया।
05:41 PM India vs Australia Match LIVE Score– भारतीय गेंदबाज कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 47 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन बना लिए हैं।
05:28 PM India vs Australia Match LIVE Score– ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 44 ओवर में 168 रन बनाए हैं और 8 विकेट भी गिर चुके हैं। एडम जैम्पा और मिचेल स्टार्क क्रीज पर हैं।
05:23 PM India vs Australia Match LIVE– ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट कप्तान पैट कमिंस के रूप में गिरा, जो 15 रन बनाकर चलते बने। उनको जसप्रीत बुमराह ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया।
05:13 PM India vs Australia Match LIVE– भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की पारी के 40 ओवर समाप्त हो चुके हैं। स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन है। मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस क्रीज पर हैं।
05:00 PM India vs Australia Match LIVE– ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका कैमरन ग्रीन के रूप में लगा। वे 20 गेंदों में 8 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट हुए।
04:55 PM India vs Australia Match LIVE– भारत को छठी सफलता कुलदीप यादव ने दिलाई। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को 15 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया।
04:38 PM India vs Australia Match LIVE– ऑस्ट्रेलिया की पारी के 32 ओवर समाप्त हो गए हैं और स्कोर 5 विकेट पर 130 रन है। लंबे समय के बाद ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से बाउंड्री निकली है।
04:25 PM India vs Australia Match LIVE– ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम अब पवेलियन लौट चुकी है। पांचवां झटका भी टीम को रविंद्र जडेजा ने दिया। उन्होंने एलेक्स कैरी को शून्य पर lbw आउट कर दिया। जडेजा की ये तीसरी सफलता है।
04:20 PM India vs Australia Match LIVE– भारत को चौथी सफलता भी रविंद्र जडेजा ने दिलाई। उन्होंने मार्नस लाबुशेन को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। ऑस्ट्रेलिया ने एक रिव्यू भी खो दिया। लाबुशेन 41 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए।
03:53 PM India vs Australia Match LIVE– ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका रविंद्र जडेजा ने दिया। उन्होंने स्टीव स्मिथ को 46 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। उन्होंने 71 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 46 रन बनाए। अब क्रीज पर ग्लेन मैक्सेवल आए हैं।
03:53 PM India vs Australia WC Match LIVE Score– ऑस्ट्रेलिया ने 25वें ओवर में 100 रन पूरे किए। सिर्फ 2 ही विकेट गिरे हैं, लेकिन चेन्नई की पिच ने खिलाड़ियों को परेशान किया है। भारत के स्पिनर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया तीसरे विकेट की तलाश में हैं।
03:31 PM India vs Australia WC Match LIVE Score– ऑस्ट्रेलिया को जैसे ही दूसरा झटका लगा तो रनों पर थोड़ी लगाम लग गई है। भारतीय स्पिनर रन नहीं दे रहे हैं। 19 ओवर के बाद स्कोर 2 विकेट पर 77 रन है। स्मिथ का साथ देने मार्नस लाबुशेन आए हैं।
03:20 PM India vs Australia WC Match LIVE Score– भारत को दूसरी सफलता डेविड वॉर्नर के रूप में मिली। कुलदीप यादव ने उनको 41 रन के निजी स्कोर पर अपने ही गेंद पर कैच आउट किया। वॉर्नर ने 52 गेंदों में 6 चौके लगाए।
03:12 PM India vs Australia WC Match LIVE Score– ऑस्ट्रेलिया की पारी के 15 ओवरों का खेल समाप्त हो गया है। टीम ने एक विकेट खोकर 71 रन बनाए हैं।
03:00 PM India vs Australia WC Match LIVE Score– ऑस्ट्रेलिया ने 11वें ओवर में 50 रन पूरे किए। भारतीय टीम दूसरे विकेट की तलाश में है। रोहित शर्मा लगातार गेंदबाजी में बदलाव कर रहे हैं।
02:50 PM India vs Australia WC Match LIVE Score– ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले 10 ओवर के पावरप्ले में कुल 43 रन बनाए। भारत को एक सफलता मिली। स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर क्रीज पर हैं।
02:39 PM India vs Australia WC Match LIVE Score– हार्दिक पांड्या भारत के लिए सातवां ओवर लेकर आए और उन्होंने 13 रन लुटा दिए। इसमें तीन चौके पड़े। दो चौके डेविड वॉर्नर ने एक चौका स्मिथ ने जड़ा।
02:30 PM India vs Australia WC Match LIVE Score– भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम चेन्नई में पहले 6 ओवर में सिर्फ 16 रन ही बना सकी। सिराज और बुमराह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।
02:19 PM India vs Australia WC Match LIVE Score– ऑस्ट्रेलिया ने पहले चार ओवर में एक विकेट खोकर 11 रन बना लिए हैं। वॉर्नर और स्मिथ क्रीज पर हैं। स्मिथ गेम चलाने की कोशिश कर रहे हैं।
02:12 PM India vs Australia WC Match LIVE Score– भारत को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। उन्होंने मिचेल मार्श को शून्य पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। कोहली ने स्लिप में अपने बाईं ओर कैच पकड़ा। अब स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए हैं।
02:10 PM India vs Australia WC Match LIVE Score– दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने एक चौका जरूर खाया, लेकिन डेविड वॉर्नर एक सिंगल भी उस ओवर में नहीं निकाल सके।
02:05 PM India vs Australia World Cup LIVE Score– जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में सिर्फ एक रन दिया।
02:00 PM India vs Australia World Cup LIVE Score– ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ओपनिंग पर आए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की शुरुआत की है।
01:42 PM India vs Australia World Cup Match LIVE Score– ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जैम्पा
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
01:40 PM India vs Australia World Cup Match– भारत की टीम से मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और सूर्यकुमार यादव बाहर हैं।
01:30 PM India vs Australia World Cup Match– ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। शुभमन गिल नहीं खेल रहे हैं। वह डेंगू से जूझ रहे हैं और रिकवर नहीं हो पाए।
01:20 PM India vs Australia World Cup Match– भारत और ऑस्ट्रेलिया ने चेन्नई के मैदान पर अब तक तीन वनडे खेल हैं। ऑस्ट्रेलिया ने यहां दो और भारत ने एक मैच जीता है
12:52 PM India vs Australia World Cup Match– वर्ल्ड कप के पहले मैच में दोनों टीमें जीत चाहेंगी, क्योंकि हर टीम जीत के साथ ही बड़े टूर्नामेंट का आगाज करना पसंद करती है।
12:02 PM India vs Australia World Cup Match– वर्ल्ड कप 2023 के पांचवें मैच में टॉस दोपहर डेढ़ बजे होगा। ये मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेला जाना है।
11:32 AM India vs Australia World Cup Match Live– भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक वर्ल्ड कप में 12 मुकाबले हुए हैं। इनमें से 8 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि चार मैचों में भारत को जीत मिली है।
10:52 AM India vs Australia World Cup Match Live– भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आज से अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी। दोनों ने अपने-अपने वॉर्मअप मैच खेले थे, लेकिन भारत के मैच बारिश में धुल गए थे।
10:07 AM India vs Australia World Cup Match Live– ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वॉर्मअप मैच खेले थे, लेकिन भारत के मैच बारिश में धुल गए थे। ऐसे में कंगारू टीम मजबूती के साथ मैदान पर उतरेगी।
9:37 AM India vs Australia World Cup Live Score- हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि शुभमन गिल को डेंगू हुआ है। कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि गिल अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से बाहर नहीं हुआ है।
9:00 AM India vs Australia World Cup Live Score- इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग 11 देखें-
इंडिया संभावित प्लेइंग 11- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग 11- डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन/मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जैंपा, जोश हेजलवुड
8:30 AM India vs Australia Live Score- भारत ने 2011 से लगातार तीन वर्ल्ड कप ओपनिंग मैच जीते हैं। आखिरी बार टीम इंडिया 2007 में अपना पहला मैच हारी थी।
8:00 AM India vs Australia Live Score- ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड वर्ल्ड कप ओपनिंग मैच में शानदार रहा है। कंगारू 1996 वर्ल्ड कप के बाद वर्ल्ड कप का पहला मैच कभी नहीं हारे हैं।
7:23 AM India vs Australia Live Score- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक वर्ल्ड कप में 12 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें कंगारुओं ने 8 मैच जीतकर अपना दबदबा बनाया हुआ है।