महाराष्ट्र की राजनीति बीते कुछ समय से देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। पहले शिवसेना में टूट और फिर NCP में हुई बगावत ने सभी का ध्यान खींचा। पार्टी में बगावत करने के बाद अजित पवार को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया गया। हालांकि, अब एनसीपी के नेताओं द्वारा समय-समय पर अजित को सीएम बनाने की मांग होती रहती है। इस मुद्दे पर अब NCP शरद गुट की नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने भी बयान दिया है।
अजित पवार के सीएम बनने के सवाल पर सुप्रिया सुले ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने ही कहा था कि अजित पवार पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बनेंगे। सुले ने कहा कि अजित दादा जब राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे तो उनके गले में पहला हार मैं डालूंगी और तिलक भी मैं ही करूंगी, वो मेरे भाई हैं। सुले ने भाजपा द्वारा एनसीपी को भ्रष्ट बताए जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि ये सिर्फ जुमलेबाजी है। उन्होंने कहा कि वह यशवंत राव चव्हान साहब की फोटो अपनी सभाओं में लगा रहे हैं। ये देर आए लेकिन दुरुस्त आए हैं। मैं उनका तहेदिल से स्वगात करती हूं।
इजरायल-हमास पर विशेष सत्र की मांग
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने इजरायल व हमास के बीच जारी जंग पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर संसद में एक विशेष बैठक बुलानी चाहिए या फिर विपक्ष की बैठक बुलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम को हमें बताना चाहिए कि देश की भूमिका क्या है। हम सभी को इस मुद्दे पर एक साथ भारतीय बनकर बोलना चाहिए।
#WATCH | Maharashtra: On seat sharing of INDIA alliance, NCP MP Supriya Sule says, "The seat-sharing talks are underway for several states and it has not stopped. Every state has its own permutation & combination. The work is going on…" pic.twitter.com/365WaLircW
— ANI (@ANI) October 11, 2023
गरबा विवाद पर भी बोलीं
नवरात्रि में होने वाले गरबा महोत्सव के लिए विश्व हिंदू परिषद की ओर से जारी किए गए गाइडलाईन पर सुले ने कहा कि मुझे महाराष्ट्र के गृहमंत्री से अपॉइंटमेंट लेकर उन्हें सविधान की एक कॉपी देनी होगी। सुले ने कहा कि ये देश भारतीयों का है और उन्हें कही भी जाने का अधिकार है। लव जिहाद के मुद्दे पर विपक्षी नेताओं पर वार करते हुए सुले ने कहा कि प्यार दिमाग से नही दिल से होता है और उनके पास दिल है ही कहां। वहीं, विपक्षी दलों के गठबंधन के सीट शेयरिंग पर सुले ने कहा कि कई राज्यों के हालात अलग हैं, सीट शेयरिंग पर चर्चा रुकी नहीं है।