आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला आज खेला जा रहा है। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच का एक्साइटमेंट पूरी दुनिया में है और इस एक्साइटमेंट के बीच विराट कोहली गलत जर्सी पहनकर खेलने उतर गए। दरअसल टीम इंडिया की वर्ल्ड कप 2023 की जो जर्सी है, उसमें कंधे पर तिरंगा है। पहले जर्सी में यह तीन सफेद रंग की पट्टियां थीं। विराट कोहली जब नैशनल एंथम के लिए मैदान पर आए, तो वह पुरानी वाली सफेद पट्टियों वाली जर्सी पहनकर खेलने उतर गए थे। विराट कोहली इसके बाद कुछ देर उसी जर्सी में भी फील्डिंग करते दिखे, हालांकि बाद में उन्होंने तिरंगे वाली जर्सी बदल ली थी। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने दोनों मैच जीते हैं।
भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि इस मैच में शुभमन गिल टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। वर्ल्ड कप की शुरुआत में ही गिल डेंगू से पीड़ित हो गए थे। जिसके चलते वह ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए। भारत के प्लेइंग XI में गिल की वापसी हुई और इसी वजह से ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ा। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच देखने के लिए विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी अहमदाबाद स्टेडियम में मौजूद हैं। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले इंडिया और पाकिस्तान के बीच 2023 में दो और वनडे इंटरनेशनल मैच हुए हैं।
एक मैच बारिश में धुल गया था, जबकि दूसरे मैच में इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह धोया था। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच की बात करें तो आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान कभी भी भारत के खिलाफ जीत नहीं दर्ज कर पाया है। भारत और पाकिस्तान के बीच इससे पहले वर्ल्ड कप में कुल सात मैच खेले गए हैं, और सातों बार जीत इंडिया ने ही दर्ज की है।