आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का अजेय रथ जारी है. वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला शनिवार (14 अक्टूबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने 30.3 ओवरों में ही 7 विकेट से मैच जीत लिया.
वर्ल्ड कप इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 8 मुकाबले हो चुके हैं. हर बार भारतीय टीम को ही जीत मिली है. यानी वनडे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तानी टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी है. इस बार बाबर आजम की कप्तानी में जीत की कुछ उम्मीद थी, लेकिन टीम का हाल उम्मीदों के विपरीत हुआ.
अहमदाबाद वनडे मैच का हाल
पाकिस्तानी टीम: 191 (42.5)
भारतीय टीम: 192/3 (30.3)
India continue their unbeaten run against Pakistan in the Men's @cricketworldcup with an emphatic win in Ahmedabad 👊#CWC23 | #INDvPAK pic.twitter.com/jfjRfvO5k6
— ICC (@ICC) October 14, 2023
बाबर-रिजवान के बाद ढेर हुई पाकिस्तानी टीम
अहमदाबाद मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और 42.5 ओवर में ही 191 रनों पर आकर ढेर हो गई. टीम ने शुरुआत अच्छी की थी. पाकिस्तान ने 29 ओवर में 2 विकेट पर 150 रन बना दिए थे. यहां से लग रहा था कि टीम 300 रनों से भी ज्यादा का स्कोर बना सकती है.
पाकिस्तान ने अपने आखिरी 8 विकेट सिर्फ 36 रन (155/2 – 191/10) बनाने में ही गंवा दिए. भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या के अलावा स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने बराबर 2-2 विकेट झटके.
On a roll & how! 🙌 🙌
2⃣nd successive FIFTY-plus score for captain Rohit Sharma! 👏 👏#TeamIndia inching closer to 100 👌 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/H8cOEm3quc#CWC23 | #INDvPAK | #MeninBlue pic.twitter.com/TehJbmEhrt
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023
रोहित की धांसू पारी के दम पर जीती भारतीय टीम
मैच जीतने के लिए भारतीय टीम के सामने 192 रनों का आसान टारगेट था. इसके जवाब में 30.3 ओवरों में ही 3 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर सबसे ज्यादा 86 रनों की धांसू पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 6 चौके जमाए. रोहित ने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रनों की शतकीय पारी खेली थी. यानी रोहित इस समय धांसू फॉर्म में हैं.
रोहित के अलावा श्रेयस अय्यर ने नाबाद 53, केएल राहुल ने नाबाद 19, शुभमन गिल ने 16 और विराट कोहली ने 16 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए कोई भी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर हावी नहीं हो सका. तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी 2 और हसन अली ने 1 विकेट लिया.