आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के खिताब से टीम इंडिया बस अब एक जीत दूर है। वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम ने 70 रनों से न्यूजीलैंड को हराया और फाइनल का टिकट कटा लिया। टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया। भारत ने 50 ओवर में चार विकेट पर 397 रन बना डाले, जवाब में न्यूजीलैंड ने एक समय 32.1 ओवर तक दो विकेट पर 220 रन बना लिए थे। मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे थे और इसी ओवर में शमी ने दो विकेट निकाले, जिससे न्यूजीलैंड पूरी तरह से बैकफुट पर चला गया।
शमी ने इस ओवर में कप्तान केन विलियमसन और टॉम लाथम दोनों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। कीवी टीम 48.5 ओवर में 327 रनों पर ऑलआउट हो गई, शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर सात विकेट चटकाए। इसके साथ ही शमी ने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट चटका भी लिए हैं। शमी का क्रिकेटिंग सफर किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। उनके क्रिकेटिंग करियर में काफी ज्यादा ट्विस्ट और टर्न रहे हैं। शमी खुद बता चुके हैं कि जीवन में एक समय वह इतना ज्यादा परेशान हो चुके थे कि एक नहीं बल्कि तीन बार उन्होंने सुसाइड करने के बारे में सोचा था।