इस गालीबाज सिपाही को सेवा से तुरंत बर्खास्त करना चाहिए।@myogiadityanath जी आपकी मिशन शक्ति और नारी शक्ति वंदन का मज़ाक़ उड़ा रहा है ये बदतमीज़ सिपाही।
बर्ख़ास्तगी के साथ इस आदमी पर मुक़दमा भी होना चाहिए। ये वीडियो लखनऊ के कृष्णानगर थाने का है।
नोट-कृपया हेडफ़ोन लगाकर सुने… pic.twitter.com/y77Z4l4N1P— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) December 15, 2023

पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो में दिख रहा सिपाही रंजन प्रताप सिंह वर्तमान में सरोजनीनगर थाने में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात है और अलीनगर सुनहरा में रहता है । वीडियो में दिख रही महिला रानी यादव पत्नी नरेंद्र कुमार के खिलाफ सिपाही ने किरायेदारी के मामले में रूपये की लेनदेन को लेकर कृष्णानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था । मुकदमे में आरोपी महिला शुक्रवार को पुलिस चौकी पर अपना सामान लेने आई थी, जहां दोनो के बीच नोक झोक हुई थी
एसपी कृष्णा नगर विनय कुमार द्विवेदी का कहना था कि वायरल वीडियो में सिपाही द्वारा महिला संग दुर्व्यवहार की रिपोर्ट बना कर उच्च अधिकारियो को भेज दी गई है । वीडियो को संज्ञान में लेते हुए उच्च अधिकारियों ने आरक्षी को निलंबित कर दिया है।
एडीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि सिपाही और महिला के बीच रुपए को लेकर आपस मे विवाद है जिसे लेकर दोनो पक्ष पुलिस चौकी पहुचा जहाँ दोनो पुन: विवाद हुआ। जांचोपरांत सिपाही को निलम्बित कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।