Assembly Elections result 2018: सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, दोनों मिलकर करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनावों में अब तक आए रुझानों में कांग्रेस का प्रदर्शन शानदार रहा है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अकेले दम पर बहुमत हासिल कर लिया है, जबकि मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी बहुमत के आस-पास दिख रही है. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार दोपहर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. माना जा रहा है कि राहुल और सोनिया मिलकर शाम तक पत्रकारों से रूबरू होंगे.

अबतक के रूझानों पर नजर डालें तो मध्य प्रदेश में कांग्रेस 109, बीजेपी 111, बीएसपी 4 और अन्य 6 सीटों पर आगे चल रही है. इसी बीच सपा और बसपा ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. यहां बहुमत के लिए 116 विधायकों का समर्थन चाहिए.

राजस्थान में बीजेपी 99, कांग्रेस 74, बीएसपी 5 और अन्य 21 सीटों पर आगे चल रहे हैं. यहां बहुमत के लिए 100 सीटें चाहिए.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अकेले दम पर सत्ता में आ गई है. यहां कांग्रेस को 65, बीजेपी को 18, अजित जोगी की पार्टी को 6 और अन्य को एक सीटें जाती दिख रही है.

मालूम हो कि राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद यह पहला ऐसा बड़ा चुनाव है, जिसमें कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *