मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव कर सकते हैं. इसके अलावा बीजेपी प्रदेश संगठन में भी बड़ा बदलाव संभव है. यूपी में विधानसभा उपचुनाव के बीच बीजेपी यूपी में संगठन को दुरुस्त करने में जुट गई है.
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को लेकर बड़ी खबर आ रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव कर सकते हैं. इसके अलावा बीजेपी प्रदेश संगठन में भी बड़ा बदलाव संभव है. ये बदलाव विधानसभा उपचुनाव के बाद होंगे. खबर है कि यूपी में सीएम के चेहरे में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
बता दें कि आज सीएम योगी आदित्यनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर एक बड़ी मीटिंग कर रहे हैं. इस मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी अपने मंत्रियों से चुनाव की तैयारियों के संबंध में फीडबैक ले रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर हो रही यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. बैठक में सीएम मंत्रियों से फीडबैक ले रहे हैं और आगे की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं. दरअसल लोकसभा चुनाव में अच्छे नतीजे न मिलने के बाद बीजेपी इस उपचुनाव में हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है, ताकि आलाकमान और विपक्ष को भी मैसेज दिया जा सके.