महाकुंभ भगदड़ की जानकारी देते-देते भावुक हुए सीएम योगी, भर आया गला, आंखों से छलके आंसू

महाकुंभ भगदड़ की जानकारी देते-देते भावुक हुए सीएम योगी, भर आया गला, आंखों से छलके आंसूमहाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों की जानकारी खुद साझा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार की शाम भावुक हो गए। बोलते-बोलते उनका गला भर आया और आंखों से आंसू भी छलक पड़े। सीएम योगी ने कहा कि घटना दुखद है और मर्माहत करने वाली है। उन सभी परिजनों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है। हम लोग रात से पुलिस-प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ संपर्क में रहे। जो भी बेहतर हो सकता था, उसे करने का प्रयास किया गया।

https://twitter.com/sengarlive/status/1884604186974732667?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1884604186974732667%7Ctwgr%5Ed9a62f96b8df018581c329eec9b7d403fab756ff%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Futtar-pradesh%2Fcm-yogi-became-emotional-while-giving-information-about-mahakumbh-stampede-his-throat-filled-with-tears-201738162368736.html