नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए सीएम के नाम के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधीके आवास पर शनिवार को दोबारा बैठक हुई. इसमें टीएस सिंह देव, भूपेश भघेल, चरण दास महंत और ताम्रध्वज साहू भी मौजूद रहे. साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पीएल पुनिया भी इसमें मौजूद थे. बैठक के बाद कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि रायपुर में शाम को होने वाली विधायक दल की बैठक के बाद प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी.
रायपुर में शनिवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक पहले दोपहर 12 बजे होनी थी. अब यह शाम को 4 बजे होगी. माना जा रहा है कि इसी के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जा सकता है. बता दें कि शुक्रवार को राहुल गांधी के आवास ‘12 तुगलक लेन’ पर तीन घंटे की बैठक के बाद मुख्यमंत्री की घोषणा नहीं की गई, हालांकि पहले इस तरह की खबरें थीं कि यह घोषणा बैठक के बाद कर दी जाएगी. अभी छत्तीसगढ़ के सभी नेता दिल्ली में ही मौजूद हैं.
शुक्रवार को बैठक में छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षक मल्लिर्काजुन खड़गे, पार्टी के राज्य प्रभारी पी एल पुनिया और मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल माने जा रहे चार प्रमुख नेता- टी एस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू, भूपेश बघेल और चरणदास महंत शामिल हुए थे. बैठक में शामिल रहे एक नेता ने बताया, ‘‘बैठक में शामिल सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री का फैसला राहुल गांधी जी पर छोड़ दिया. वह जो भी निर्णय लेंगे वह सबको स्वीकार्य होगा.’
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटें हासिल हुई हैं. जानकारी के मुताबिक, सीएम पद के दावेदार टीएस सिंहदेव, भूपेश बघेल और चरणदास महंत शामिल हैं. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश की नई सरकार पार्टी के घोषणापत्र को दो दिनों में लागू करेगी.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शनिवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक करेगी जिसमें राज्य के अगले मुख्यमंत्री की घोषणा की जाएगी. पार्टी के एक नेता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. प्रदेश कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रदेश इकाई के चार वरिष्ठ नेताओं- टीएस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू, भूपेश बघेल और चरणदास महंत के साथ मुलाकात की और उनके साथ बातचीत की.
देव और बघेल इस शीर्ष पद के लिए रेस में आगे बताए जा रहे हैं. प्रवक्ता ने बताया कि चारों नेता शनिवार को एक विशेष विमान से पर्यवेक्षक मल्लिर्काजुन खड़गे, पार्टी के राज्य प्रभारी पी एल पुनिया के साथ यहां पहुंचे. उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी जिस दौरान मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटें हासिल हुई हैं. इसी के साथ राज्य में भाजपा का 15 साल का शासन समाप्त हो गया.