मुंबई। अंधेरी (ईस्ट) स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल में सोमवार को भीषण आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई. 147 अन्य को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. वहीं इस हादसे में 50 से ज्यादा लोगों के झुलसने की खबर है. इनमें अधिकतर मरीज और कर्मचारी थे. बीएमसी आपदा नियंत्रण ने यह जानकारी दी. आग शाम करीब सवा चार बजे लगी. आग लगने का कारण शॉट सर्किट हो सकता है. यह आग एमआईडीसी इलाके स्थित पांच मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल पर लगी. यह इलाका उत्तरी-पश्चिमी उपनगर का औद्योगिक केंद्र है.
आग पर काबू पाने के लिए कम से कम दमकल की 10 गाड़ियां, 15 वाटर टैंकर और अन्य विशेष उपकरण मौके पर पहुंचे और तीसरी व चौथी मंजिल पर फंसे लोगों को सीढ़ियों के सहारे बाहर निकाला गया.
#UPDATE Death toll rises to five in the fire that broke out in ESIC Kamgar hospital in Andheri, Mumbai pic.twitter.com/LBqJOfKLHu
— ANI (@ANI) December 17, 2018
#Mumbai Mayor, V Mahadeshwar on ESIC Kamgar Hospital Fire: The cause of the fire is not known yet. Maharashtra Industrial Development Corporation (MIDC) is responsible for the fire audits, whether they carried out fire audits or not, that will be investigated. pic.twitter.com/SM0nVmY82G
— ANI (@ANI) December 17, 2018
हालांकि आग किस कारण से लगी इस बात का पता नहीं चला है. अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए जांच की बात कही है.