इस साल मार्च में हुए मशहूर बॉल टेम्परिंग विवाद में ऑस्ट्रेलिया के प्रतिबंधित क्रिकेटर कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने अब खुलासा किया कि उन्होंने किसके उकसाने पर गेंद से छेड़छाड़ की थी.बैनक्रॉफ्ट ने बुधवार को खुलासा किया कि डेविड वार्नर ने केपटाउन टेस्ट में उन्हें गेंद से छेड़खानी के लिए उकसाया और वे टीम में अपनी उपयोगिता साबित करने के लिए ऐसा करने पर राजी हो गए थे.
बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया था जबकि वार्नर और तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ को एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा. बैनक्रॉफ्ट ने यह बात तब कही है जब उनका प्रतिबंध समाप्त होने ही वाला है. उन्होंने कहा, ‘‘डेविड वार्नर ने मुझे मैच के बीच में ऐसा करने के लिए उकसाया और हम जिन हालात में थे, मैं ऐसा करने के लिए तैयार हो गया.’’
बैनक्रॉफ्ट ने ही दिया था इस काम को अंजाम
उल्लेखनीय है कि ये बैनक्रॉफ्ट ही थे जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में सैंड पेपर के साथ मैदान पर दिखाई दिए थे. हालाकि पहले उन्होंने इस बात को नहीं माना था लेकिन जल्द ही अपनी गलती स्वीकार कर ली थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में इस विवाद को लेकर तूफान खड़ा हो गया और दुनिया भर में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था.
बैनक्रॉफ्ट ने कहा, ‘‘मैं टीम में अपनी उपयोगिता साबित करना चाहता था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए मैं भी जिम्मेदार हूं क्योंकि उस समय मुझे वही ठीक लगा. मैंने इस गलती की भारी कीमत चुकाई. मेरे पास विकल्प था और मैंने भारी गलती की.’’ बैनक्रॉफ्ट ने कहा कि यदि वे वार्नर का सुझाव नहीं मानते तो उन्हें लगता कि उन्होंने टीम के हित से ऊपर अपने हित को रखा. उन्होंने अपने इस काम पर अफसोस जताते हुए कहा, ‘‘मैं बिस्तर पर जाता तो मुझे लगता कि मैने सभी को नीचा दिखाया. मुझे लगता कि मैने टीम का नुकसान किया और मैच जीतने का मौका गंवाया.’’
यह हुआ था मैदान पर
मैच के दौरान बैनक्राफ्ट को टेलीविजन कैमरों ने गेंद पर कुछ पीली चीज लगाते हुए पकड़ा था. इस मैच के अंपायर निजेल लांग और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 43वें ओवर के दौरान बैनक्राफ्ट से बात की थी. कवर पर क्षेत्ररक्षण करते समय उनके हाथ में कोई चीज देखी गई जिसके बाद अंपायरों ने उनसे बात की. अंपायरों के पास जाने से पहले बैनक्राफ्ट को अपने अंत:वस्त्र में छोटी सी पीली चीज रखते हुए देखा गया. जब अंपायर उनसे बात करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने पैंट की जेब में हाथ डालकर दिखाया और यह एक अलग चीज थी. वह धूप के चश्मे को साफ करने के लिए मुलायम कपड़े जैसा लग रहा था. बैनक्राफ्ट ने बाद में संवाददाता सम्मेलन में स्वीकार किया कि वह टेप से गेंद की शक्ल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे.