BIG NEWS : क्या मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार खतरे में है, भाजपा पर विधायकों की ‘खरीद फरोख्त’ की कोशिश करने का आरोप लगाया

भोपाल। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के जरिये पाला बदलवाने की कोशिशें करने का आरोप लगाया है. रविवार को राज्य के युवा कल्याण और खेल मंत्री जीतू पटवारी ने पीटीआई से कहा, ‘भाजपा वालों का तो काम है विध्वंसकारी काम करने का, लेकिन वे इसमें सफल नहीं होगें…उन्होंने हमारे कई विधायकों से संपर्क किया है. आज देर शाम को हमारे विधायकों की बैठक है, इसके बाद हम अगला निर्णय लेंगे.’

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी एक समाचार चैनल से बातचीत में मध्यप्रदेश में भाजपा पर खरीद फरोख्त की कोशिशें करने का आरोप लगाया था.

हालांकि, भाजपा ने इन आरोपों का खंडन किया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘यदि हमें सरकार बनाना होता तो हम विधानसभा चुनाव के नतीजों के दिन ही ऐसा करते, आप दिग्विजय सिंह के बयान को गंभीरता से नहीं ले सकते.’

प्रदेश में 15 साल के भाजपा शासन के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी है. विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरु होने जा रहा है. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के रुप में कांग्रेस के लिये सदन में पहला शक्ति परीक्षण इसी सत्र में सामने आयेगा.

हालिया विधानसभा चुनावों में कांग्रेस कुल 230 सीटों में 114 सीटें हासिल कर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर सामने आई. उसने बसपा के दो, सपा के एक और चार निर्दलीय विधायकों के समर्थन का दावा करते हुए प्रदेश में सरकार बनाई है. विधानसभा चुनाव में भाजपा को 109 सीटें मिली थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *