मेरठ में कांवड़ यात्रा निकालने के दौरान बड़ा हादसा, 11 हजार लाइन की चपेट में आए पांच कांवड़ियों की मौत, 20 झुलसे

मेरठ में कांवड़ यात्रा निकालने के दौरान बड़ा हादसा, 11 हजार लाइन की चपेट में आए पांच कांवड़ियों की मौत, 20 झुलसेमेरठ/लखनऊ। यूपी के मेरठ में भावनपुर के राली चौहान गांव में शनिवार रात करीब 8.30 बजे दर्दनाक हादसे से कोहराम मच गया। कांवड़ और उसके साथ चल रहा साउंड सिस्टम  11 हजार की बिजली लाइन की चपेट में आ गया और उसमें सवार तमाम लोग करंट से झुलस गए। 20 घायलों को आनन-फानन में आसपास के अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज भेजा गया। हादसे में दो भाइयों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। सूचना पर एडीजी, आईजी और डीएम-एसएसपी भी मौके पर दौड़े। वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया और बिजली विभाग के कर्मचारियों पर मुकदमे की मांग की।

1. हिमांशु(14) पुत्र सुरेश
2. प्रशांत (16) पुत्र सुरेश
3. लख्मी (40) पुत्र भगीरथ
4. मनीष सैनी(26) पुत्र सुशील सैनी
5. महेंद्र(45) पुत्र कमलू

यह झुलसे 

1. विशाल पुत्र सुरेश चंद सैनी
2. अजय पुत्र सुरेश चंद सैनी
3. अभिषेक पुत्र विनोद सैनी
4. योगेश पुत्र शम्मी सैनी
5. रोहताश पुत्र कहार सैनी
6. प्रदीप पुत्र बिजेंद्र सैनी
7. अनुज
8. विनीत पुत्र सुशील
9. सहेंसर सैनी पुत्र खेमचंद सैनी
10. मोहित पुत्र जयवीर सैनी
11. प्रिंस पुत्र सुखपाल सैनी
12. सूरज पुत्र सुभाष सैनी
13. सचिन पुत्र जयपाल सैनी
14. राहुल(20) पुत्र पालू चौहान
15. विवेक(21) पुत्र महेंद्र

इस  मामले  में डीएम दीपक मीणा ने कहा, घटना की सूचना मिली है, मैं खुद मौके पर हूं, पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं, कुछ देर में विस्तृत जानकारी मिलेगी।