लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से आज यानि सोमवार को साल 2024-25 के लिए राज्य का बजट पेश किया गया. इस बजट में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बुंदेलखंड को बिजनेस हब बनाने का प्लान बताया. सुरेश खन्ना ने कहा कि बुन्देलखंड में नए औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) का गठन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा की तरह बुंदेलखंड को भी विकसित किया जाएगा. यहां आवासीय टाउनशिप विकसित किए जाने की योजना है.
इन शहरों के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना
सुरेश खन्ना ने कहा कि कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना को गति दी जाएगी. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर 395 करोड़ रूपये दिए जाएंगे. आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में राज्य सरकार 346 करोड़ रुपये खर्च करेगी. वहीं 100 करोड़ रूपये से अयोध्या का सर्वांगीण विकास किया जाएगा. लखनऊ समेत प्रदेश के समस्त विकास प्राधिकरणों के विकास को गति दी जाएगी. वाराणसी एवं अन्य शहरों में रोप-वे सेवा विकसित की जाएगी, जिसके लिए बजट में 100 करोड़ रुपये प्रस्तावित है.
योगी सरकार के इस बजट का आकार 07 लाख 36 हजार 437 करोड 71 लाख रुपये (7,36,437.71 करोड़ रूपये) है. इसके अंदर 24,863.57 करोड़ की नई योजनाएं सम्मिलित की गई हैं. कुल प्राप्तियां 7,21,333.82 करोड़ रुपये हैं, जिनमें 6,06,802.40 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियां और 1,14,531.42 करोड़ रुपये की पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं.
राजस्व प्राप्तियों में कर राजस्व का अंश 4,88,902.84 करोड़ रुपये है. इसमें स्वयं का कर राजस्व 2,70,086 करोड़ रुपये है और केन्द्रीय करों में राज्य का अंश 2,18,816.84 करोड़ रुपये सम्मिलित है. राजस्व बचत 74 हजार 147 करोड़ 07 लाख रुपये (74,147.07 करोड़ रुपये) अनुमानित है. वहीं राजकोषीय घाटा 86,530.51 करोड़ रुपये है.