बोर्ड पर ABCD और 18 मई की डेट, कानपुर के मदरसा में मिला कंकाल, पुलिस भी कन्फ्यूज !

कानपुर के छावनी में आर्मी फॉर्म हाउस के बगल बने एक मदरसे में एक कंकाल मिला है. जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. इस पूरे मामले की जांच कर रही पुलिस भी थोड़ा कन्फ्यूज हो गई है.

18 मई की तारीख से पुलिस भी कन्फ्यूज !कानपुर के छावनी में आर्मी के फार्म हाउस के बगल में बने एक मदरसे में बुधवार को एक कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. लेकिन पुलिस भी थोड़ा कन्फ्यूजन में आ गई है.

इसलिए पुलिस हुई कन्फ्यूज

मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कंकाल के शरीर पर कपड़े थे. साथ ही कमरे के बोर्ड पर ए,बी, सी, डी लिखी गई थी. जबकि डेट 18 मई 2023 की पड़ी थी. ऐसे में मदरसा मालिक के बेटे के दावों पर सवाल उठ रहा है.

मदरसा मालिक के बेटे का कहना है कि मदरसा 3 वर्षों से बंद था. अगर मदरसा 3 वर्षों से बंद था तो उसपर 18 मई 2023 की डेट कैसे लिखी गई?  ऐसे में पुलिस कई एंगल से मामले में जांच कर रही है. लेकिन 18 मई 2023 और 3 साल से मदरसे के बंद होने के दावों को लेकर पुलिस थोड़ा कन्फ्यूज है.

क्षेत्रीय पार्षद ने कही ये बातक्षेत्रीय पार्षद जितेन चौरसिया का कहना है सुबह कंकाल मिलने की सूचना मिली है. यह कैसे आया पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि मदरसे के बोर्ड में ए, बी, सी, डी लिखी थी. इसके अलावा डेट भी लिखी गई थी. डेट 20/ 5/ 23 यानी लगभग 20 मई 2023 की है. ऐसे में यह साबित होता है कि यह मदरसा 1 साल पहले तक खुला था. ऐसे में मदरसा मालिक के परिजन कैसे कह सकते हैं कि 3 साल से बंद था.

जानें मामले में पुलिस ने क्या कहा?

मामले में एसीपी अजय त्रिवेदी का कहना है कि कंकाल की सूचना मिली है. पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पूरी जांच की जा रही है. जांच के बाद पता लगाया जाएगा कि आखिर मदरसा कब से बंद हुआ और यह बॉडी यहां कैसे आई. वहीं, ब्लैकबोर्ड पर 20 मई की डेट पर उनका कहना है इस बात की भी जांच होगी.