उत्तर प्रदेश और पंजाब में आठ ठिकानों पर एनआईए ने छापे मारे

लखनऊ। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार काे पंजाब और उत्तर प्रदेश में आठ ठिकानों पर छापे मारे. आतंकी संगठन आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ ईराक़ एंड सीरिया) से संबद्ध संगठनों के ख़िलाफ़ यह कार्रवाई की गई है.

ख़बरों के मुताबिक एनआईए को जानकारी मिली थी कि कुछ चरमपंथी संगठन दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में बड़े हमले की साज़िश रच रहे हैं. यह जानकारी उत्तर प्रदेश के हापुड़ से 12 जनवरी को हिरासत में लिए गए 24 वर्षीय मुहम्मद अबसार से पूछताछ के दौरान मिली थी. इसी के बाद उन तमाम ठिकानों पर छापे मारे जहां का सुराग इस पूछताछ के दौरान मिला था.

ग़ौरतलब है कि इससे पहले बीते साल 26 दिसंबर को भी एनआईए ने इसी तरह देश के कई हिस्सों में छापे मारे थे. इस दौरान 12 लोगों को हिरासत में लिया था. ये सभी आईएसआईएस से प्रभावित और उसकी गतिविधियों में मददग़ार बताए गए थे. इनके पास से 112 अलार्म घड़ियां, 25 किलोग्राम विस्फ़ोटक, 91 मोबाइल, 134 सिम कार्ड, तीन लैपटॉप, चाकू, तलवार आदि बरामद हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *