पाकिस्तान को भारतीय क्रिकेट के बाद अब भारत के प्रशंसक भी चुभने लगे हैं. वह अपने क्रिकेटप्रेमियों को तो भारतीय क्रिकेट से दूर कर ही रहा है. अब उसने अजीबोगरीब रवैया अपनाते हुए अपने लेग स्पिनर यासिर शाह को टिक टॉक वीडियो में भारत की महिला प्रशंसक के साथ बॉलीवुड का गाना गुनगुनाने के लिए फटकार लगाई है. इससे एक दिन पहले ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की कैबिनेट ने फैसला लिया था कि उनके देश में आईपीएल (IPL) मैचों का प्रसारण नहीं किया जाएगा.
लेग स्पिनर यासिर शाह ने दुबई की एक पार्टी में महिला प्रशंसक के साथ बॉलीवुड का एक गाना गाया. देर रात आयोजित इसी पार्टी में उमर अकमल भी शामिल हुए थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसके बाद यासिर शाह को बॉलीवुड गीत गुनगुनाने के लिए फटकार लगाई. पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने कहा कि यासिर ने गलती मान ली है. उन्हें एहसास है कि सोशल मीडिया के लिए इस तरह का वीडियो रिकॉर्ड करना सही नहीं था.
माना जा रहा है कि यासिर ने पीसीबी (PCB) को बाद में बताया कि वह दुबई के एक मॉल में था. तब एक महिला प्रशंसक ने उससे टिक टॉक के लिए वीडियो बनाने के लिए बात करने की गुहार लगाई. यासिर ने उसकी बात मानकर यह वीडियो रिकॉर्ड किया. पाकिस्तान की टीम हाल ही में यूएई में थी. उसे यहां खेली गई वनडे सीरीज (PAKvsAUS) में ऑस्ट्रेलिया ने 5-0 से हराया था.
यह वीडियो काफी प्रचलन में आ गया और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों ने भी यासिर की कड़ी आलोचना की. हालांकि, पीसीबी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि भारतीय गाने को गुनगुनाना अनुशासनहीनता माना जाएगा या नहीं. पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि बोर्ड ने यासिर को उनके लापरवाह रवैये के लिए फटकार लगाई है. इस अधिकारी ने कहा, ‘पीसीबी इस बात को लेकर चिंतित है कि खिलाड़ी सोशल मीडिया के प्रभावों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. यासिर की हरकत इसका एक उदाहरण है.