वर्ल्ड कप 2019: सचिन ने बताया, कैसी होगी इंग्लैंड में पिच, क्या होगा स्विंग का हाल

भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज और देश के क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने बताया है कि इंग्लैंड में इस महीने के आखिरी में शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान पिचों का मिजाज कैसा रहेगा. सचिन की क्रिकेटीय समझ के दुनिया में सभी लोग कयाल हैं. तेंदुलकर ने कहा कि इंग्लैंड में विश्व कप के दौरान पिचें बल्लेबाजों की ऐशगाह होंगी लेकिन गर्म मौसम के कारण गेंद उतना स्विंग नहीं लेगी.

इस बार यह फॉर्मेट होगा वर्ल्ड कप में
विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होगा जिसमें 10 टीमें भाग ले रही हैं जो 11 मैदानों पर मैच खेलेंगी. इस बार टीमों को ग्रुप में नहीं बांटा गया है. हर टीम दूसरी प्रत्येक टीम के साथ एक एक मैच खेलेगी. उसके बाद अंक तालिका की शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा. इससे पिछले वर्ल्ड कप में,  जो कि 2015 में खेला गया था, 14 टीमें दो ग्रुप में बंट कर खेली थीं. इसमें हर ग्रुप की टॉप दो टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी.

विकेट सपाट होगा इस वजह से 
तेंदुलकर ने यहां अपने नाम पर बने एमआईजी क्लब पवेलियन के उद्घाटन के मौके पर कहा, ‘‘मुझे बताया गया है कि वहां काफी गर्मी होगी. चैम्पियंस ट्राफी में भी विकेट अच्छे थे. गर्मी में विकेट सपाट हो जाते हैं. मुझे उम्मीद है कि बल्लेबाजी के लिए यह शानदार विकेट होगी.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि हालात बहुत अलग होंगे बशर्ते बादल नहीं हो. बादल होने पर गेंद स्विंग ले सकती है. ऐसा होगा भी तो लंबे समय नहीं, पहले ओवर तक बस.’’

क्या आईपीएल को होगा कोई असर
भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और केएल राहुल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. यह पूछने पर कि इसका फायदा क्या विश्व कप में मिलेगा, उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करने से खिलाड़ी का आत्मविश्वास बढता है. यदि आप किसी भी प्रारूप में अच्छे हैं तो वह अहम है.’’

लारा को उनके जन्मदिन की दी बधाई
तेंदुलकर ने महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को उनके जन्मदिन पर बधाई भी दी. लारा ने 11,953 टेस्ट और 10,405 वनडे रन बनाए हैं. लारा के नाम टेस्ट और फर्स्ट क्लास मैचों की नाबाद 400 और 500 रन बनाने का अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है. लारा ने 12 अप्रैल, 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ एंटिगुआ में टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड बनाया था.

Brian Lara

सचिन ने कहा, ‘‘हम कुछ सप्ताह पहले मिले थे. मैने उससे कहा कि 50 हो गए और 50 साल बाकी है. वे शानदार इंसान हैं और बेहद भद्र भी. उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर कीर्तिमान बनाए हैं लेकिन उनका सर्वश्रेष्ठ अभी आना बाकी है.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *