युवराज फैन्‍स के लिए बड़ी खुशखबरी, मैदान पर वापसी कर रहा है आपका फेवरेट खिलाड़ी, इस मैच से वापसी

क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी, और अगर आप युवराज सिंह के फैन हैं तब तो ये आपके लिए बहुत बड़ी गुड न्‍यूज है । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह अब फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने को तैयार हैं। जी हां यवराज कनाडा की ग्लोबल टी-20 लीग के 2019 एडिशन में खेलेंगे । यूवी के फैन्‍स के लिए उनके मैदान पर वापसी से बड़ी खबर और क्‍या होगी ।

कनाडा जीटी 20 में खेलेंगे युवराज
कनाडा की ग्‍लोबल टी-20 लीग 2019 के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से युवराज सिंह की तस्वीर को ट्वीट किया गया है। कनाडियाई जीटी-20 लीग ने खबर देते हुए लिखा, ‘सभी युवराज फैंस के लिए! ग्लोबल टी-20 लीग 2019 के लिए टोरंटो नेशनल्स में शामिल हुए युवराज सिंह’। युवराज सिंह ने इससे पहले भी बीसीसीआई से दुनियाभर के टी-20 लीग में खेलने की अनुमति मांगी थी ।संन्‍यास से पहले नहीं खेल सकते थे युवराज
बीसीसीआई के नियम के अनुसार कोई भी भारतीय खिलाड़ी संन्यास से पहले बाहरी क्रिकेट लीग मेंहिस्सा नहीं ले सकता है । लेकिन अब चूंकि युवराज सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं तो उनके लिए बाहरी देशों में होने वाले क्रिकेट लीग के दरवाजे भी खुल गए हैं । आपको बता दें युवराज से पहले पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान भी संन्यास के बाद यूएई में हुई टी-10 लीग का हिस्सा बन चुके हैं।25 जुलाई से 11 अगस्‍त तक होगी लीग 
आपको बता दें कि युवराज सिंह के साथ इस टीम में न्‍यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड भी शामिल होगंगे । टोरंटो नेशनल्स में कुल 5 टीमें हिस्‍सा लेंगी, जिनमें दुनिया भर के खिलाड़ी चुने जाएंगे । ये लीग इसी साल 25 जुलाई से 11 अगस्त तक खेली जाएगी ।  युवराज सिंह ने के मुताबिक वो अभी और क्रिकेट खेलना चाहते हैं । 37 की उम्र में घर बैठकर सोचने की बजाय  क्रिकेट के मैदान पर क्रिकेट का आनंद लेना चाहते हैं। आपको बता दें युवराज ने 10 जून को ही अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट टीम से संन्‍यास ले लिया था ।

1,287 people are talking about this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *