25 जून 1983: इंग्लैंड की सरज़मीं पर वेस्टइंडीज़ को हराकर भारत ने जीता था पहला विश्वकप खिताब

25 जून की तारीख भारतीय क्रिकेट के लिए एक ऐसा यादगार दिन है जिसे आज 36 साल बाद भी भुलाया नहीं जा सकता. 25 जून 1983 को भारतीय क्रिकेट टीम कपिल देव की अगुवाई में पहली बार वनडे क्रिकेट में विश्वविजेता बना था. यह वह दौर था जब भारत को वनडे में बेहद ही कमजोर टीम माना जाता था लेकिन विश्व कप जीतकर भारतीय टीम ने विश्व को ये बता दिया था कि भारत क्रिकेट जगत की एक नई शक्ति बनने जा रहा है.

कपिल देव की इस टीम को देखकर किसी को भरोसा नही था कि टीम विश्व कप फाइनल तक का सफर तय कर पाएगी, लेकिन खिलाड़ियों के हौंसले और जज्बे ने भारतीय क्रिकेट में वह कारनामा कर दिखाया जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी.

विश्वकप 1983 का सफर:

1983 विश्वकप दो ग्रुप में खेला गया. जहां पर ग्रुप ए में इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका की टीमें थीं. वहीं ग्रुप बी में वेस्टइंडीज़, भारत, ऑस्ट्रेलिया और ज़िम्बाबवे जैसी टीमें थीं.

ग्रुप ए में इंग्लैंड की टीम अपने छह में से 5 मैच जीतकर ग्रुप में टॉप पर रही. वहीं पाकिस्तान की टीम ग्रुप में 6 में से 3 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर रही. इसके अलावा ग्रुप बी भी में वेस्टइंडीज़ की टीम छह में से 5 मैच टॉप पर रही. जबकि भारत छह में चार जीत के साथ दूसरे स्थान पर रहा.

दोनों ग्रुप में से दो-दो टीमों ने टॉप किया और फिर सेमीफाइनल में भिड़े. यहां पर इंग्लैंड का सामना भारत, जबकि वेस्टइंडीज़ का सामना पाकिस्तान से हुआ. लेकिन सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा उलटफेर करते हुए उसे 6 विकेट हरा दिया.

वहीं दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज़ ने पाकिस्तान को 8 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल जगह पक्की की.

25 जून विश्वकप 1983 का फाइनल भारत और वेस्टइंडीज़:

भारत विश्व कप के फाइनल में पहुंच चुका था. फाइनल में उसका सामना वेस्टइंडीज से था. वेस्टइंडीज की टीम उस दौर में विश्व क्रिकेट की सबसे मजबूत टीम थी. इंग्लैंड में लॉर्डस के मैदान पर खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था.

वेस्टइंडीज की तेज गेंदबाजों की आग उगलती गेंदों के आगे भारतीय बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 60 ओवरों में सिर्फ 182 रन ही बना पाई. भारत की ओर से के. श्रीकांत ने सबसे अधिक 31 रन बनाए.

वेस्टइंडीज की मजबूत बैटिंग लाइनअप के सामने 183 रनों का लक्ष्य बेहद मामूली लग रहा था लेकिन किसे पता था कि भारतीय क्रिकेट में एक नया इतिहास लिखा जाने वाला है.

वेस्टइंडीज की टीम जिस उम्मीद के साथ लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैसा बिल्कुल भी नहीं हुआ. भारतीय तेज गेंदबाज बलबिंदर सिंह संधु की स्विंग होती गेंद ने वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज की गिल्लियां बिखेर कर भारत को पहली सफलता दिलाई, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने एक बार तो जैसे भारतीय क्रिकेट फैंस की सांसे ही रोक दी.

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज विव रिचर्डस ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर लेनी शुरु कर दी और ताबड़तोड़ 38 गेदों में 7 चौके की मदद से 33 रन बना डाले. ऐसा लग रहा था मानों विव रिचर्ड्स मैच को जल्दी खत्म करने के मूड में आए हों.

किस्मत भारतीय टीम के साथ थी. मदन लाल की गेंद पर विव रिचर्ड्स ने एक उंचा शॉट खेलकर कप्तान कपिल देव को एक मुश्किल कैच थमा दिया. विव रिचर्ड्स के इस विकेट से मैच पूरी तरह से बदल गया. इसके बाद तो मानों जैसे भारतीय गेंदबाजी आक्रमण एक अद्भुत लय में आ गया.

फील्डिंग में नई फुर्ती और चुस्ती ने भारतीय टीम की उम्मीदों को और अधिक बढ़ा दिया. अब निरंतर अंतराल पर वेस्टइंडीज के विकेट का पतन होने लगा और ऐसा लगने लगा कि 183 रनों का लक्ष्य वेस्टइंडीज के लिए किसी ऐवरेस्ट की चढ़ाई की तरह हो गया है.

भारतीय गेंदबाजों के दमदार प्रर्दशन के आगे वेस्टइंडीज की पूरी टीम सिर्फ 140 रन ही बना पाई और इस तरह भारतीय टीम ने 42 रनों से मैच जीतकर पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया.

आज ही के दिन मोहिंदर अमरनाथ को उनके शानदार प्रर्दशन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *