कर्नाटक: दो रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, आज आधी रात से लागू होंगी नई कीमतें

नई दिल्ली।  पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई के बीच राज्य अपने स्तर पर आम आदमी का बोझ कम करने में जुटे हैं. राजस्थान, आंध्र प्रदेश के बाद अब कर्नाटक में भी पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारास्वामी ने पेट्रोल-डीजल पर दो रुपये की कटौती का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स में 2 रुपए की कटौती की जाती है. इस संबंध में आज सरकार की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा. आज आधी रात से नई कीमतें लागू होंगी.

कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल की मौजूदा कीमत
फिलहाल कर्नाटक की राजधानी बंग्लुरु में पेट्रोल की कीमत 84.59 रुपए प्रति लीटर है. सोमवार को यहां पेट्रोल के दाम में 29 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं, बंग्लुरु में डीजल के दाम 76.10 रुपए प्रति लीटर है. सोमवार को यहां डीजल के दाम में 19 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी.

बजट में बढ़ाया था पेट्रोल-डीजल पर टैक्स
आपको बता दें हाल ही में कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने अपना पहला बजट पेश किया था. इसमें उनकी ओर से की गई एक घोषणा ने सबको हैरान किया था. मुख्यमंत्री ने बजट में पेट्रोल और डीजल पर टैक्स को 2 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था, उनके इस प्रस्ताव के बाद राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली थी. हालांकि, अब उन्होंने टैक्स में कटौती की बात कही है.

30 से बढ़ाकर 32 फीसदी किया था टैक्स
मुख्यमंत्री ने पेट्रोल पर टैक्स को 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 32 प्रतिशत और डीजल पर 19 प्रतिशत से बढ़ाकर 21 प्रतिशत करने का प्रस्ताव दिया था. बजट लागू होने के बाद राज्य में पेट्रोल की कीमतों में 1.14 रुपए और डीजल की कीमतों में 1.12 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी.

इन राज्यों ने भी घटाए दाम
गौरतलब है कि इससे पहले आंध्र प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की गई थी. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पेट्रोल-डीजल के दाम में दो रुपये की कटौती का ऐलान किया था. वहीं, राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट को 4 फीसदी कम किया था. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में पेट्रोल-डीजल एक-एक रुपए प्रति लीटर सस्ता किया गया है.

क्या है आज का भाव
देश में पेट्रोल और डीजल के दामों लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल के दाम 15 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 82.06 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए. वहीं, डीजल की कीमतें 6 पैसे के इजाफे के बाद 73.78 रुपए प्रति लीटर हो गईं. सोमवार की यह कीमतें अभी तक के ऊंचे स्‍तर पर हैं. वहीं, मुंबई में पेट्रोल के दाम जल्‍द ही 90 रुपए प्रति लीटर के आंकड़े को छूने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *