World Cup 2019: भारत ने बांग्लादेश को 28 रन से हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह

आईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019) बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच मैच में टीम इंडिया के दिए 315 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 268 रन पर सिमट गई. बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 66 रन, मोहम्मद सैफुद्दीन ने 51 रन, शब्बीर रहमान ने 36 रन, और सौम्य सरकार ने 33 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार, हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट लिए. युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया.

बांग्लादेश 268/10 (46-48 ओवर)
46वें ओवर में बुमराह के ओवर में सैफुद्दीन ने चौका लगाया. बुमराह के ओवर से 8 रन आए. 47वें ओवर में शमी को सैफुद्दीन ने चौका लगाया. शमी के ओवर में 7 रन आए. 48वें ओवर में बुमराह ने चौका खाने के बाद पहले रुबैल और फिर मुस्तफिजुर दोनों को तीन गेंदों के अंदर बोल्ड कर बांग्लादेश की पारी 286 पर समेट दी. मोहम्मद सैफुद्दीन 51 रन बनाकर नाबाद लौटे.

BCCI

@BCCI

A place in the semi-finals for as they beat Bangladesh by 28 runs ??????

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
3,570 people are talking about this
बांग्लादेश 264/8 (41-45 ओवर)

41वें ओवर में चहल ने केवल चार रन दिए. इसके बाद शमी के ओवर में दो चौके सहित 11 रन आए. 43वें ओवर में भुवी ने 5 रन दिए. 44वें ओवर में बुमराह ने शब्बीर रहमान को बोल्ड कर टीम इंडिया की मैच में वापसी करा दी. शब्बीर 36 रन बनाकर आउट हुए. इसी ओवर में बांग्लादेश के 250 रन पूरे हुए. 45वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार को छक्का लगाने के बाद मुशरफे मुर्तजा विकेट के पीछे धोनी को कैच देकर आउट हो गए. इसी ओवरमें सैफुद्दीन ने एक चौका भी लगाया. भुवी ने ओवर में 13 रन दिए. मोहम्मद सैफुद्दीन 38 रन. रूबैल हुसैन- 1 रन.

36वें ओवर में हार्दिक ने चौके के साथ 8 रन दिए. उसके बाद चहल ने केवल एक रन दिया. 38वें ओवर में शब्बीर और सैफुद्दीन ने शमी को दो-दो चौके लगाए. इसी ओवर में बांग्लादेश के 200 रन पूरे हुए. 39वें ओवर में शब्बीर और सैफुद्दीन ने चहल को एक-एक चौका लगाया. इसके बाद हार्दिक ने अपने आखिरी ओवर में एक चौके सहित छह रन दिए. शब्बीर रहमान- 30 रन. मोहम्मद सैफुद्दीन 19 रन.

बांग्लादेश 182/6 (31-35 ओवर)
31वें ओवर में शाकिब ने बुमराह को चौका लगाया. इसके बाद हार्दिक ने तीन रन दिए. 33वें ओवर में बुमराह ने मुसैद्दक हुसैन को बोल्ड कर दिया. इसके अगले ही ओवर में हार्दिक ने बांग्लादेश को बड़ा झटका देते हुए शाकिब को दिनेश कार्तिक से कैच कराया. शाकिब 66 रन बनाकर आउट हुए. 35वें ओवर में बुमराह ने केवल तीन रन दिए. शब्बीर रहमान- 7 रन. मोहम्मद सैफुद्दीन 1 रन.

Cricket World Cup

@cricketworldcup

Pandya has his third and it’s the biggest wicket of them all: Shakib Al Hasan.

The all-rounder lobs the ball safely into the hands of Dinesh Karthik to end his stay at the crease. |

Embedded video

118 people are talking about this
बांग्लादेश 163/4 (26-30 ओवर)

26वें ओवर में शमी ने और फिर भुवी ने भी छह रन दिए. उसके बाद शाकिब ने हार्दिक को चौका लगाया और अपनी फिफ्टी पूरी की. 29वें ओवर में भुवी ने 9 रन दिए. उसके बाद लिटन दास हार्दिक को छक्का लगाकर दिनेश कार्तिक को कैच देकर पवेलियन वापस लौट गए. दास ने 22 रन बनाए. शाकिब अल हसन- 57 रन. मुसैद्दक हुसैन- 1 रन.

Bangladesh Cricket

@BCBtigers

After 30 overs, Bangladesh are 163/4. Shakib (57*) and Mosaddek (1*) are at the crease.

WATCH all the WORLD CUP 2019 Matches LIVE for Free!

Visit : http://www.rabbitholebd.com  (Data Charge Applicable) (Only for Bangladesh)

View image on Twitter
17 people are talking about this
बांग्लादेश 127/3 (21-25 ओवर)

21वें ओवर में चहल ने 3 रन दिए. इसके बाद शाकिब ने हार्दिक को एक चौका लगाया. ओवर में 9 रन आए. चहल ने रहीम को शमी से कैच कराया और बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिराया. रहीम 24 रन बनाकर आउट हुए. 24वें ओवर में शमी ने चार रन दिए. उसके बाद चहल ने केवल दो रन दिए.  शाकिब अल हसन- 42 रन. लिटन दास- 3 रन.

Cricket World Cup

@cricketworldcup

Big wicket! Mushfiqur sweeps the ball into the hands of Shami off Chahal to leave Bangladesh three down. |

Embedded video

68 people are talking about this
बांग्लादेश 104/2 (17-20 ओवर)

17वें ओवर में चहल ने चार रन दिए. उसके बाद शाकिब ने हार्दिक को चौका लगाया. 19वें ओवर में चहल ने दो चौकों के साथ 10 रन दिए. इसके बाद बांग्लादेश के 100 रन पूरे हुए. हार्दिक ने छह रन दिए. शाकिब अल हसन- 29 रन. मुश्फिकुर रहीम- 17 रन.

Bangladesh Cricket

@BCBtigers

Bangladesh are 104/2, After 20 overs. Shakib (29*) and Mushfiqur (17*) are at the crease.

WATCH all the WORLD CUP 2019 Matches LIVE for Free!

Visit : http://www.rabbitholebd.com  (Data Charge Applicable) (Only for Bangladesh

View image on Twitter
See Bangladesh Cricket’s other Tweets
बांग्लादेश 75/2 (16 ओवर)

16वें ओवर में हार्दिक ने वाइड गेंद फेंकने के बाद ही सौम्य सरकार को विराट कोहली से कैच करा दिया. सरकार 33 रन बनाकर आउट हुए. हार्दिक ने दो रन दिए. शाकिब अल हसन- 16 रन. मुश्फिकुर रहीम- 1 रन.

BCCI

@BCCI

Hardik comes into the attack and strikes straight away. Sarkar departs for 33.

Bangladesh 79/2 after 17 overs.

View image on Twitter
155 people are talking about this
बांग्लादेश 73/1 (11-15 ओवर)

11वें ओवर में बुमराह ने शाकिब को एक चौका लगाया. फिर शमी की पहली गेंद पर ही सरकार ने चौका लगाया और बांग्लादेश के 50 रन पूरे हुए. इसके बाद टीम इंडिया ने एलबीडब्ल्यू की अपील पर रीव्यू गंवा दिया. शाकिब ने चहल का स्वागत चौके से किया. चहल के पहले ओवर में 6 रन आए. इसके बाद 14वें ओवर में सरकार ने दो चौके लगाए. फिर चहल ने चार रन दिए. सौम्य सरकार- 33 रन. शाकिब अल हसन- 16 रन.

बांग्लादेश 40/1 (6-10 ओवर)
छठे ओवर में बुमराह की दूसरी गेंद पर ओवर थ्रो के कारण 5 रन आए. इसके बाद 7वें ओवर में भुवनेश्वर ने चार रन दिए. शमी के पहले ओवर में सरकार ने एक चौका लगाया. ओवर में छह रन गए. इसके बाद भुवी ने चार रन दिए. टीम इंडिया को पहली सफलता मोहम्मद शमी ने दिलाई. उन्होंने तमीम इकबाल को बोल्ड किया. तमीम 22 रन बनाकर आउट हुए. सौम्य सरकार- 16 रन. शाकिब अल हसन- 1 रन.

Cricket World Cup

@cricketworldcup

Shami makes the breakthrough!

Tamim Iqbal drags the ball onto his stumps to give India their first wicket of the day. |

Embedded video

107 people are talking about this
बांग्लादेश 18/0 (1-5 ओवर)

भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर में केवल एक रन दिया. दूसरे ओवर में बुमराह को तमीम ने दो चौके लगाए. इसके बाद भुवी के ओवर में भी तमीम ने एक चौका लगाया. चौथे ओर में बुमराह ने वापसी कर मेडन ओवर फेंका. इसके बाद भुवी ने केवल दो रन दिए. तमीम इकबाल- 16 रन. सौम्य सरकार- 2 रन.

भारत 314/9 (46-50 ओवर)
46वें ओवर में धोनी ने मुस्तफिजुर को पहली गेंद पर चौका लगाया. इस ओवर में 9 रन आए. इसके बाद सैफुद्दीन के ओवर में दिनेश कार्तिक ने एक चौका निकाला. 48वें ओवर में मुस्तफिजुर ने दिनेश कार्तिक को स्लोअर बाउंसर पर मुसैद्दक हुसैन के हाथों लपकवाया. कार्तिक ने 8 रन बनाए. इसके बाद टीम इंडिया के 300 रन पूरे हुए. 49वें ओवर में धोनी ने दो चौके लगाए और ओवर से 11 रन निकाले. आखिरी ओवर में धोनी ने पहली दो गेंदें डॉट गेंद खेलने के बाद धोनी ने मुस्तफिजुर की गेंद पर शाकिब को कैच दे दिया. धोनी ने 35 रन बनाए. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार रन आउट हो गए. भुवी ने दो रन बनाए. इसके बाद आखिरी गेंद पर मोहम्मद शमी भी बोल्ड हो गए. शमी ने एक रन बनाया. बुमराह कोई गेंद नहीं खेल सके.

Cricket World Cup

@cricketworldcup

That’s the end of the innings – India finish on 314/9.

Rohit Sharma was the star once again, his fourth century of leading the way for India. Mustafizur Rahman was the pick of the Bangladesh bowlers with 5/59! |

Embedded video

152 people are talking about this
भारत 279/5 (41-45 ओवर)

41वें ओवर में शाकिब ने चार रन दिए. इसके बाद पंत ने मुस्तफिजुर को चौका लगाया. इस ओवर से कुल 10 रन आए. 43वें ओवर में शाकिब ने तीन रन दिए. रुबैल को धोनी ने चौका लगाया. इस ओवर में 9 रन आए. 45 ओवर की पहली गेंद पर पंत ने डीप मिड विकेट पर मुसैद्दक हुसैन को कैच दिया. पंत ने 41 गेंदों में 48 रन बनाए. शाकिब ने दो रन दिए. एमएस धोनी- 11 रन. दिनेश कार्तिक- 1 रन.

36वें ओवर में सौम्य सरकार ने छह रन दिए. उसके बाद पंत और विराट दोनों ने शाकिब को एक-एक चौका लगाया. 38वें ओवर में पंत ने सौम्य सरकार को चौका लगाया. सरकार के ओवर से 10 रन आए. इसके बाद विराट कोहली मुस्तफिजुर की गेंद पर डीप मिडविकेट पर रुबैल को कैच दे बैठे.  विराट 26 रन बनाकर आउट हुए. इसी ओवर में हार्दिक पांड्या का कैच सौम्य सरकार ने पकड़ा और हार्दिक को बिना खाता खोले पवेलियन जाना पड़ा. 40वें ओवर में पंत ने सैफुद्दीन को लगातार तीन चौके लगाए. इस ओवर में टीम इंडिया के 250 रन पूरे हुए. ऋषभ पंत- 36 रन. एमएस धोनी- 1 रन.

Cricket World Cup

@cricketworldcup

Rishabh Pant falls for 48!

Shakib Al Hasan bags the wicket as the left-hander sweeps to Mossadek, who just about holds on! |

Embedded video

50 people are talking about this

ICC

@ICC

Virat Kohli ?
Hardik Pandya ?

Two huge wickets in an over from Mustafizur Rahman! |

View image on Twitter
105 people are talking about this
भारत 211/2 (31-35 ओवर)

31वें ओवर में रुबैल ने तीन रन बनाए. इसके बाद सौम्य सरकार ने छह रन दिए. 33वें ओवर में रुबैल ने विराट से चौका खाकर केएल राहुल को विकेट के पीछे रहीम से कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया राहुल ने 77 रन बनाए. 34वें ओवर में मुसैद्दक हुसैन के ओवर में पहले पंत एलबीडब्लू की अपील पर बचे उसके बाद पंत ने एक शानदार छक्का लगाया. और टीम इंडिया के 200 रन पूरे किए. इसके बाद रुबैल ने विराट को चौके साथ 7 रन दिए. विराट कोहली- 14 रन. ऋषभ पंत- 9 रन.

Cricket World Cup

@cricketworldcup

Are Bangladesh back in this contest?

Follow on the app

APPLE ? http://apple.co/2RdzLWh 
ANDROID ? http://bit.ly/2GovAW1 

View image on Twitter
26 people are talking about this
भारत 181/1 (26-30 ओवर)

सौम्य सरकार ने अपने पहले ओवर में केवल दो रन दिए. फिर शाकिब ने 5 रन दिए. 28वें ओवर में सौम्य सरकार ने चार रन दिए.  शाकिब के ओवर में रोहित ने टूर्नामेंट का चौथा शतक पूरा किया. इससे पहले विश्व कप में कुमार संगकारा यह कारनामा कर चुके हैं. सेंचुरी लगाने के बाद रोहित ने चौका लगाया ही था और अगली ही गेंद पर वे लिटन दास को कैच देकर आउट हो गए. रोहित ने 104 रन बनाए. केएल राहुल- 72 रन. विराट कोहली- 0 रन.

ICC

@ICC

Century for Rohit Sharma!

He becomes just the second player to score four hundreds in a single World Cup campaign.

What a tournament he’s having. |

View image on Twitter
1,433 people are talking about this
भारत 162/0 (21-25 ओवर)

21वें ओवर में रुबैल ने चार रन दिए. इसके बाद रोहित ने मुसैद्दक को चौका और छक्का लगाया. 23 वें ओवर में रोहित ने रूबैल को चौका लगाया. इस ओवर में 8 रन आए. इसी ओवर में रोहित टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हो गए. उसके बाद रोहित ने मुसैद्दक को छक्का लगाया और टीम इंडिया के 150 रन पूरे किए. रूबैल ने 20वें ओवर में केवल चार रन दिए. रोहित शर्मा- 92 रन. केएल राहुल- 66 रन.

भारत 122/0 (21-20 ओवर)
16वें ओवर में राहुल ने अपने हाथ खोले और मुर्तजा को एक छक्का लगाया. मुर्तजा के ओवर से 10 रन आए. उसके बाद राहुल ने शाकिब को तेज शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन सफल न हो सके. शाकिब के ओवर में केवल दो रन आए. 18वें ओवर में टीम इंडिया के 100 रन पूरे हुए. मुसैद्दक ने अपने पहले ओवर में 6 रन दिए. 19वें ओवर में केएल राहुल ने रुबैल के पहले ओवर में चौका लगाया और उसके बाद अपनी फिफ्टी पूरी की. इस ओवर में केएल ने एक और चौका लगाया. ओवर से 12 रन आए. इसके बाद मुसैद्दक ने 20वें ओवर में 5 रन दिए. रोहित शर्मा- 61 रन. केएल राहुल- 57 रन.

302 people are talking about this
भारत 87/0 (11-15 ओवर)

11वें ओवर से टीम इंडिया की रनों की रफ्तार में लगाम लगी जब शाकिब ने अपने पहले ओवर में दो रन दिए, उसके बाद मुर्तजा ने भी दो रन दिए. फिर शाकिब ने 13वें ओवर में भी केवल एक रन दिया.  इसके बाद मुर्तजा के ओवर में चार रन निकले. 15वें ओवर में रोहित ने शाकिब को छक्का लगाने के बाद अपनी फिफ्टी पूरी की. रोहित शर्मा- 51 रन. केएल राहुल- 32 रन.

BCCI

@BCCI

FIFTY!

Yet another half-century for @ImRo45 in this ?? 85/0 after 14.4 overs

View image on Twitter
693 people are talking about this
भारत 69/0 (6-10 ओवर)

छठे ओवर में रोहित ने सैफुद्दीन को छक्का लगाया. फिर 7वें ओवर में रोहित ने मुस्तफिजुर को चौका लगाया. 8वें ओवर में केएल राहुल ने सैफुद्दीन को दो चौके लगाए. इसके अगले ओवर में रोहित ने मुस्तफिजुर को चौका लगाकर टीम इंडिया के 50 रन पूरे किए. इस ओवर में रोहित ने कुल दो चौके निकाले. मुर्तजा के ओवर में रोहित और राहुल ने एक-एक चौका निकाला. रोहित शर्मा- 38 रन. केएल राहुल- 28 रन.

Cricket World Cup

@cricketworldcup

69/0 – that’s India’s highest score in the opening Powerplay at |

View image on Twitter
109 people are talking about this
भारत 21/0 (1-5 ओवर)

पहले ओवर में रोहित ने छक्का लगाया. इस ओवर से 10 रन आए. दूसरे ओवर में सैफुद्दीन ने केवल एक रन दिया. इसके बाद मुस्तफिजुर ने तीन रन दिए. चौथे ओवर में केएल ने सैफुद्दीन को चौका लगाया. इसके बाद मुस्तिफिजुर के ओवर में तमीम इकबाल ने रोहित शर्मा का कैच छोड़ा. रोहित शर्मा- 11 रन. केएल राहुल- 8 रन.

टीम इंडिया की पारी की शुरूआत रोहित शर्मा और केएल राहुल ने की. बांग्लादेश की गेंदबाजी की शुरुआत मुशरफे मुर्तजा ने की.

टीम इंडिया में दो बदलाव हुए हैं कुलदीप यादव और केदार जाधव की जगह भुवनेश्वर कुमार और दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया है. बांग्लादेश की टीम में दो बदलाव किए गए हैं मेहलमूदुल्लाह फिट नहीं हैं.  रूबेल और शब्बीर को टीम में शामिल किया गया है. दोनों टीमों में स्पिनर्स के मुकाबले तेज गेंदबाजों को तरजीह दी है. टीम इंडिया पहली बार तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ किसी मैच में उतर रही है.

पिच और मौसम
एजबेस्टन में इस मैच में वही पिच उपयोग में लाई जाएगी जो भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मैच में हुई थी. मौसम साफ रहने की पूरी उम्मीद है. पिच में बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. वहीं टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करे इसकी पूरी उम्मीद है.

दोनों टीमों के बीच विश्व कप में तीन बार मुकाबला हुआ है. पहली बार दोनों टीमें 2007 में भिड़ीं थी जिसमें बांग्लादेश ने टीम इंडिया को हराकर टूर्नामेंट से ही बाहर कर दिया था. उसके बाद से बांग्लादेश दो बार विश्व कप में टीम इंडिया से हार चुका है. दोनों टीमों ने आपस में अब तक 35 वनडे खेले हैं.  इनमें भारत ने 29 और बांग्लादेश ने 5 मैच जीते हैं. इनमें एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका.

भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत.

बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), लिटन दास, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुसैद्दक हुसैन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, शब्बीर रहमान, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार और तमीम इकबाल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *