World Cup 2019: 27 साल बाद इंग्लैंड फाइनल में पहुंचा, ऑस्ट्रेलिया पहली बार सेमीफाइनल में हारा

आईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिए 224 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 32.1 ओवर में ही दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाकर कर इंग्लैंड की नींव रखी. इसके अलावा जो रूट ने 49 रन, इयोन मोर्गन ने 45 रन और जॉनी बेयरस्टो ने 34 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिया.

इंग्लैंड 226/2 (32.1 ओवर)
31वें ओवर में रूट ने बेहरनडार्फ को चौका लगाया. इसके बाद रूट ने स्टार्क को चौका लगाया. इसके बाद मोर्गन ने बेहरनडार्फ को चौका लगाकर इंग्लैंड को फाइनल में जगह दिला दी. जो रूट- 49 रन. इयोन मोर्गन- 45 रन.

Cricket World Cup

@cricketworldcup

ENGLAND ARE THROUGH TO THE WORLD CUP FINAL!

Embedded video

1,214 people are talking about this
इंग्लैंड 210/2 (30 ओवर)

29वां ओवर बेहरनडार्फ ने मेडन फेंका. इसके बाद मोर्गन ने लॉयन को एक चौका लगाया. इसके बाद रूट ने भी इसी ओवर में एक चौका लगाया. जो रूट- 39 रन. इयोन मोर्गन- 40 रन.

26वें ओवर में नाथन लॉयन ने मोर्गन को चौके के साथ 7 रन दिए. मोर्गन ने बेहरनडॉर्फ को चौका लगाया. इस ओवर में 8 रन आए. फिर 28वें ओवर में मोर्गन ने लॉयन को लगातार दो चौके लागए.  जो रूट- 33 रन. इयोन मोर्गन- 33 रन.

इंग्लैंड 171/2 (21-25 ओवर)
21वें ओवर में स्टार्क ने चार रन दिए और इंग्लैंड के 150 रन पूरे हुए. इसके बाद पैट कमिंस ने दो रन दिए. मोर्गन ने पहले 23वें ओवर में स्टार्क को और फिर पैट कमिंस को भी चौका लगाया. 25वें ओवर में जो रूट ने स्टार्क को चौका लगाया. जो रूट- 30 रन. इयोन मोर्गन- 10 रन.

इंग्लैंड 147/2 (20 ओवर)
19वें ओवर में जेसन रॉय ने स्टोइनिस ने चौका लगाया, लेकिन इसके अलावा ओवर में कोई रन नहीं आया. लेकिन फिर पैट कमिंस के ओवर में रूट के चौके के बाद जेसन रॉय को अंपायर ने कॉट बिहाइंड की अपील पर आउट दे दिया. रॉय ने इस पर अंपायर से बहस भी की, लेकिन चूंकि इंग्लैंड रीव्यू गंवा चुका था. रॉय को पवेलियन लौटना पड़ा. रॉय 85 रन बनाकर आउट हुए. जो रूट- 17 रन. इयोन मोर्गन- 0 रन.

17वें ओवर में स्टोइनिस ने रॉय को चौके के साथ चार रन दिए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता मिचेल स्टार्क ने बेयरस्टो को एलबीडब्ल्यू  आउट किया. बेयरस्टो 34 रन बनाकर आउट हुए. इसी ओवर में रूट ने तीन चौके निकाले. जेसन रॉय- 79 रन. जो रूट- 12 रन.

ICC

@ICC

Jason Roy is on fire, but Australia have a breakthrough!

Mitchell Starc pins Jonny Bairstow lbw soon after Roy smashes three consecutive sixes off Steve Smith.

England are 136/1 after 18 overs. Is it too little, too late for the Aussies? |

View image on Twitter
355 people are talking about this

इंग्लैंड 116/0 (16 ओवर)
16वें ओवर में जेसन रॉय ने स्टीव स्मिथ को लगातार तीन छक्के लगाए. इस ओवर में 21 रन आए और इसी ओवर में इंग्लैंड के 100 रन पूरे हुए. जेसन रॉय- 73 रन. जॉनी बेयरस्टो- 33 रन.

इंग्लैंड 95/0 (11-15 ओवर)
11वें ओवर में जेसन रॉय ने नाथन लॉयन की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया और एक चौका भी लगाया. इसके बाद पैट कमिंस ने 8 रन दिए. फिर बेयरस्टो ने लॉयन के ओवर में एक चतौका लगाया. 14वें ओवर में पैट कमिंस ने केवल एक चौका दिया. 15वें ओवर में रॉय ने तीन चौके लगाए और अपनी फिफ्टी भी पूरी की. जेसन रॉय- 54 रन. जॉनी बेयरस्टो- 32 रन.

Cricket World Cup

@cricketworldcup

Another innings, another fifty for Jason Roy! He’s taken the attack to Australia. | |

View image on Twitter
76 people are talking about this

इंग्लैंड 50/0 (6-10 ओवर)
छठे ओवर में जेसन रॉय ने स्टार्क की गेंद पर शानदार फ्लिक से थर्ड मैन पर छक्का लगाया. उससे पहले बेयरस्टो ने चौका निकाला. इस ओवर में 12 रन आए. फिर पैट कमिंस ने अपने पहले ओवर में दो रन दिए. 8वें ओवर में बेयरस्टो ने बेहरनडॉर्फ को चौका लगाया. इसके बाद रॉय ने पैट कमिंस को चौका लगाया. फिर 10वें ओवर में इंग्लैंड के 50 रन पूरे हुए. जेसन रॉय- 27 रन. जॉनी बेयरस्टो- 20 रन.

ICC

@ICC

Jason Roy and Jonny Bairstow have made a brilliant start at Edgbaston!

England have progressed to 50/0 in 10 overs, and need a further 174 runs to secure their place in the final.

Australia need a breakthrough, and fast.

FOLLOW LIVE ? http://bit.ly/CWC19-47 

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
77 people are talking about this

इंग्लैंड 19/0 (2-5 ओवर)
स्टार्क ने पहले ओवर में केवल एक रन दिया. तीसरा ओवर बेहरनडार्फ ने बेयरस्टो क मेडन फेंका. इसकी भरपाई जेसन रॉय ने चौथे ओवर में दो चके लगाकर की ,स्टार्क के उस ओवर में दस रन आए. फिर बेहरनडार्फ ने केवल तीन रन तो दिए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को पहले पांच ओवर में सफलता नहीं मिल सकी. जेसन रॉय- 13 रन. जॉनी बेयरस्टो- 5 रन.

इंग्लैंड 5/0 (1 ओवर)
बेहरनडॉर्फ के पहले ओवर में बेयरस्टो ने चौका निकाला. जेसन रॉय- 1 रन. जॉनी बेयरस्टो- 4 रन.

ऑस्ट्रेलिया- 223/10 (46-49 ओवर)
46वें ओवर में वोक्स ने चार रन दिए. फिर 47वें ओवर में स्मिथ और स्टा्र्क की 50 रन की साझेदारी पूरी हुई. इसके बाद जोस बटलर ने स्टीव स्मिथ को डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट कर दिया. स्मिथ 85 रन बनाकर आउट हुए. इसी ओवर में वोक्स ने मिचेल स्टार्क को बटलर के हाथों लपकवा दिया. स्टार्क ने 29 रन बनाए. 49वें ओवर में मार्क वुड ने 5 रन दिए और ओवर की आखिरी गेंद पर बेहरनडार्फ को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को 223 रन पर समेट दी. नाथन लॉयन 5 रन बनाकर नाबाद लौटे.

ICC

@ICC

Australia finish with 223

After they slipped to 14/3, Steve Smith and Alex Carey battled to drag them past 200.

Jofra Archer, Chris Woakes, and Adil Rashid were key with the ball, claiming eight wickets between them.

Have the champions got enough? |

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
132 people are talking about this

ऑस्ट्रेलिया- 206/7 (41-45 ओवर)
41वें ओवर में लियाम प्लंकट ने एक रन देकर अपने दूसरे स्पेल की शानदार शुरुआत की. इसके बाद मार्क वुड ने और प्लंकट ने 5-5 रन दिए. 44वें ओवर में स्टार्क ने मार्क वुड को चौका लगाने के बाद अगले ओवर में प्लंकट को छक्का लगाया. ओवर की आखिरी गेंद पर स्मिथ ने एक चौका निकाला. इसी ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 200 रन पूरे हुए. स्टीव स्मिथ- 82 रन. मिचेल स्टार्क- 22 रन.

36वें ओवर में आदिल राशिद और उसके बाद आर्चर ने 4-4 रन दिए. इसके बाद राशिद ने इंग्लैंड को एक और सफलता दिलाई और पैट कमिंस को पहली स्लिप पर जो रूट से कैच करा दिया.  कमिंस ने छह रन बनाए. 39वें ओवर में जोफ्रा आर्चर ने 5 रन दिए जो उनका आखिरी ओवर था. 40वें ओवर में मार्क वुड ने 4 रन दिए. स्टीव स्मिथ- 73 रन. मिचेल स्टार्क- 4 रन.

ऑस्ट्रेलिया- 157/6 (31-35 ओवर)
जोफ्रा आर्चर के दूसरे स्पेल के पहले ओवर में मैक्सवेल ने चौका लगाया, लेकिन केवल 5 रन आए. इसके बाद आदिल राशिद को मैक्सवेल ने छक्का लगाया. लेकिन 33वें ओवर में आर्चर ने केवल दो रन दिए. 34वें ओवर में मैक्सवेल ने आदिल को चौका लगाया. इसी ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 150 रन पूरे हुए. फिर आर्चर के ओवर में मैक्सवेल स्लिप पर मोर्गन को कैच देकर पवेलियन लौट गए. मैक्सवेल ने 22 रन बनाए. स्टीव स्मिथ- 65 रन. पैट कमिंस- 0 रन.

Cricket World Cup

@cricketworldcup

Archer gets his second!

It’s Maxwell who goes, the ball popping off his bat to at cover.

|

Embedded video

34 people are talking about this

ऑस्ट्रेलिया- 130/5 (30 ओवर)
स्मिथ ने अपनी बढ़िया पारी जारी रखते हुए स्टोक्स को चौका लगाया. उसके बाद आदिल राशिद ने तीन रन दिए. स्टीव स्मिथ- 59 रन. ग्लेन मैक्सवेल- 3 रन.

26वें ओवर में कैरी ने राशिद को चौका लगाया और ऑस्ट्रेलिया को ओवर में 10 रन मिले. फिर स्टोक्स के ओवर में स्मिथ और कैरी की साझेदारी 100 रन की हो गई. फिर 28वां ओवर टर्निंग प्नाइंट साबित हुआ जब आदिल राशिद ने पहले एलेक्स कैरी को डीप मिड विकेट पर जेम्स विंस के हाथों कैच करा दिया. कैरी 46 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद आदिल ने ओवर की आखिरी गेंद पर स्टोइनिस को एलबीडब्ल्यू करा दिया. इसी ओवर में स्मिथ की फिफ्टी भी पूरी हुई.  स्टीव स्मिथ- 50 रन.

ICC

@ICC

1 W . 1 . W

Adil Rashid has broken the game wide open with an incredible over ? |

View image on Twitter
84 people are talking about this

ऑस्ट्रेलिया- 103/3 (21-25 ओवर)
21वें ओवर में प्लंकट ने वापसी करते हुए केवल दो रन दिए. इसके बाद आदिल राशिद ने बिना चौका दिए केवल 7 रन दिए. 23वें ओवर में प्लंकट को कैरी ने चौका लगाया, लेकिन ओवर से केवल 5 रन आए. 24वें ओवर में आदिल राशिद ने बिना चौका दिए छह रन दिए. इसके बाद 25वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे हुए. प्लंकट के ओवर में 5 रन आए. स्टीव स्मिथ- 44 रन. एलेक्स कैरी- 38 रन.

ऑस्ट्रेलिया- 78/3 (18-20 ओवर)
लियाम प्लंकट ने अपने पहले ओवर में 8 रन दिए जिसमें स्मिथ का चौका शामिल था. इसी ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे हुए. इसके बाद मार्क वुड के ओवर में स्मिथ के चौके सहित 7 रन आए. 18वें ओवर में प्लंकट ने चार रन दिए. 19वें ओवर में स्मिथ ने प्लंकट को चौका लगाया. इसके बाद आदिल राशिद को उनके पहले ओवर में कैरी ने चौका लगाया. स्टीव स्मिथ- 34 रन. एलेक्स कैरी- 25 रन.

11 ओवर में वोक्स ने एक रन दिया उसके बाद  बेन स्टोक्स ने अपने पहले ओवर में एक रन दिया. इसके बाद मार्क वुड ने अपने पहले ओवर में तीन वाइड और दो लेगबाय सहित 7 रन दिए.
14वें ओवर में स्मिथ ने स्टोक्स को चौका लगाया और उस ओवर में 9 रन आए. इसके बाद मार्क वुड ने केवल दो रन दिए. स्टीव स्मिथ- 16 रन. एलेक्स कैरी- 12 रन.

ऑस्ट्रेलिया- 27/3 (6-10 ओवर)
छठे ओवर में आर्चर ने एक रन दिया. उसके बाद क्रिस वोक्स ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को बोल्ड कर दिया. इस ओवर में वोक्स ने एक रन दिया.
8वें ओवर में आर्चर ने चार रन दिए. लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर आर्चर की बाउंसर कैरी की ठुड्डी पर लगी और खून निलकने लगा. इसके बाद कैरी ने वोक्स को चौका लगाया. फिर 10वें ओवर में आर्चर ने तीन रन दिए. स्टीव स्मिथ- 4 रन. एलेक्स कैरी- 9 रन.

Cricket World Cup

@cricketworldcup

10 overs gone and it’s been England’s day so far – Australia are 27/3. |

View image on Twitter
51 people are talking about this

ऑस्ट्रेलिया- 13/2 (1-5 ओवर)
क्रिस वोक्स की पहली गेंद पर वार्नर ने ऑन साइड पर शानदार ड्राइव कर चौका निकाला. लेकिन इसके बाद वार्नर कोई रन नहीं ले सके. जोफ्रा आर्चर ने अपनी पहली ही गेंद पर एरॉन फिंच को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. ऑस्ट्रिलया का रीव्यू भी फिंच को न बचा सका. टीम ने रीव्यू भी गंवा दिया. इसके बाद स्मिथ और वार्नर ने ओवर में एक-एक रन लिया. जोफ्रा आर्चर के बाद क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड को तीसरे ओवर में ही सफलता दिलाई और डेविड वार्नर को स्लिप पर बेयरस्टो से कैच कराकर पवेलियन वापस लौटा दिया. चौथे ओवर में जोफ्रा आर्चर ने एक रन दिया. वोक्स ने 5वें ओवर में केवल एक रन दिया.  पीटर हैंड्सकॉम्ब- 3 रन. स्टीव स्मिथ- 1 रन.

ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव किया गया है.  उस्मान ख्वाजा की जगह पीटर हैंड्सकॉम्ब को शामिल किया गया है. वहीं इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

पिच और मौसम
एजबेस्टन की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रही है. पिच पर घास की उम्मीद कम है. टॉस अहम साबित हो सकता है और जीतने वाली टीम पहले बैटिंग का चुनाव कर सकती है. वहीं बर्मिंघम में बारिश होने की संभावना तो है लेकिन ज्यादा नहीं है. वह भी दोपहर  बाद ही होने की संभावना है. इतना तय है कि बारिश रिजर्व डे पर खेल नहीं टाल सकेगी.

टीमें:
इंग्लैंड: 
 इयोन मोर्गन (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर,  लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन राय, बेन स्टोक्स,  क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क,  पैट कमिंस, जेसन बेहरनडोर्फ, नाथन लॉयन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *