एशिया कप 2018 के सबसे हाई प्रोफाइल मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें इससे पहले पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ी थीं जहां पाकिस्तान ने बाजी मारी थी.
भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही अपने पहले मैच में हांगकांग को मात दी है. भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन का चयन बड़ा मुद्दा होगा. आइए एक नजर डालते हैं भारत के संभावित प्लेइंग इलेवन पर.
ओपनर: कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी पर ओपनिंग का जिम्मा होगा. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में इन दोनों पर दबाव दोगुना हो जाएगा. भारत को अच्छी शुरुआत मिली तो टीम के पास जीत के अच्छे मौके होंगे. धवन ने पिछले मैच में हांगकांग के खिलाफ शानदार 127 रनों की पारी खेली थी.
मिडिल ऑर्डर: मिडिल ऑर्डर में के एल राहुल, मनीष पांडे, अंबति रायडू, केदार जाधव और दिनेश कार्तिक के बीच जगह बनाने की होड़ होगी. कॉम्बिनेशन को देखते हुए नंबर 3 पर राहुल, नंबर 4 पर अंबति रायडू और नंबर 5 पर केदार जाधव को मौका मिल सकता है. क्योंकि कार्तिक हांगकांग के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए.
विकेटकीपर और नंबर 6: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सबसे अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी पर विकेटकीपिंग और नंबर 6 पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा. भले ही हांगकांग के खिलाफ धोनी शून्य पर आउट हो गए लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनसे वापसी की उम्मीदें होंगी.
ऑलराउंडर: हांगकांग के खिलाफ भारत पांच गेंदबाजों के साथ खेला था. लेकिन, पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अंत के ओवरों में फिनिशर का अहम किरदार होगा जिसके लिए पंड्या का यह मैच खेलना तय है. पावर हिटिंग और फिनिशर के रोल को देखते हुए हार्दिक पंड्या को तरजीह दी जा सकती है.
स्पिन डिपार्टमेंट: दुबई में स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मदद है, जिसको देखते हुए युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव दोनों का खेलना लगभग तय है. ये दोनों ही विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी करने के लिए तैयार हैं.
तेज गेंदबाज: तेज गेंदबाजों में भारत के पास भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं. लेकिन, अगर दो ही तेज गेंदबाज खेलते हैं तो उस सूरत में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी पहली पसंद होगी.