Ashes 2019: लंच के बाद का खेल पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ा

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को लंच के बाद का खेल पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर 258 रनों के जवाब में लंच तक चार विकेट पर 80 रन बना लिए थे और फिर लंच के बाद बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और स्टंप्स की घोषणा कर दी गई.

लंच के बाद काफी बारिश होने लगी और ऐसा लगने लगा कि समय बढ़ाया जाएगा. लेकिन स्थानीय समयानुसार जब अंपायरों ने शाम के पांच बजकर 20 मिनट पर अंतिम निरीक्षण किया तो फिर तीसरे दिन के स्टंप्स की घोषणा कर दी गई.

ऑस्ट्रेलिया अभी इंग्लैंड के स्कोर से 178 रन पीछे है जबकि उसके छह विकेट शेष है. स्टीव स्मिथ 13 और मैथ्यू वेड (0) अभी विकेट पर हैं. इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने अब तक दो विकेट लिए हैं जबकि जोफरा आर्चर और क्रिस वोक्स ने एक-एक विकेट बांटे हैं.

इससे पहले, एक विकेट के नुकसान पर 30 रनों से आगे खेलने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम ने 60 के कुल स्कोर पर कैमरून बैनक्रॉफ्ट का विकेट खो दिया. बैनक्रॉफ्ट पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का पहला टेस्ट विकेट बने. क्रिस वोक्स ने अगले ओवर में उस्मान ख्वाजा की 36 रनों की पारी का अंत किया. और ब्रॉड ने 71 के कुल स्कोर पर ट्रेविड हेड को आउट कर आस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *