मैच फिक्सिंग: इरफान और नदीम अहमद पर आजीवन और उनके साथी पर 5 साल का बैन

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मैच फिक्सिंग मामले में हांगकांग (Hong Kong) के दो क्रिकेट खिलाड़ियों इरफान अहमद (Irfan Ahmed) और नदीम अहमद (Nadeem Ahmed) पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने इरफान और नदीम पर आजीवन प्रतिबंध लगाने के अलावा उनके टीम साथी हसीब अमजद (Haseeb Amjad) पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया है. इरफान अहमद और नदीम अहमद भाई हैं.

आईसीसी (ICC) की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, तीनों खिलाड़ियों को आईसीसी एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल में मैच फिक्सिंग (Match Fixing) का दोषी पाया गया. इन्होंने पिछले दो वर्षो में कई मैच फिक्स किए या फिर उन मैचों के नतीजों को प्रभावित करने के लिए रिश्वत ली.

इरफान को साल 13 जनवरी, 2014 को हांगकांग और स्कॉटलैंड के बीच हुए मैच, 17 जनवरी 2014 को हुए हांगकांग-कनाडा मैच, 12 मार्च 2014 को हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में फिक्सिंग और नतीजे प्रभावित करने का दोषी पाया गया. इरफान हांगकांग के लिए अब तक छह वनडे और आठ टी-20 मैच खेले थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *