भूकंप से दहला जापान, 6.1 तीव्रता के महसूस किए गए झटके…

जापान। जापान में गुरुवार सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई है. भारतीय समय अनुसार सुबह 5.16 मिनट पर वहां भूकंप आया. भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल है.

 

ANI

@ANI

India Meteorological Department (IMD): An earthquake of magnitude 6.1 on the Richter scale struck Hokkaido, Japan at 5:16 am, today.

20 people are talking about this

बताया जा रहा है कि उत्तरी जापान में आओमोरी प्रांत के पूर्वी तट से सटे इलाकों में भूकंप के तेज झटके लोगों ने महसूस किए हैं. सबसे ज्यादा जापान के होक्काइडो में झटकों को महसूस किया गया. भूकंप के कारण अभी किसी तरह की जान माल की हानि की खबर नहीं है.

आपको बता दें कि जापान में 13 जुलाई को नाजे से 169 किलो मीटर उत्तर-पश्चिम में भी 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. अमेरिकी भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इसकी जानकारी दी थी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र 29.3349 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 128.1371 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 242.18 किलो मीटर की गहराई में था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *