सुरेन्द्र किशोर
प्रशांत किशोर की इन दिनों बड़ी चर्चा है। चर्चा उससे भी अधिक है जितने के वे वास्तव में हकदार हैं। मेरा मानना है कि प्रशांत किशोर जैसे व्यक्ति उसी दल
को ‘जितवा’ सकते हैं जिसे जनता पहले से ही जिताने का मन बना चुकी होती है। अब तक ऐसा ही हुआ है। जो दल जीतने लायक नहीं होता ,उसे प्रशांत क्या, कोई भी नहीं जितवा सकता। हां, जिस दल या नेता में आत्म विश्वास की कमी होती है, वही प्रशांत की मदद लेता रहता है।
यहीं नहीं, प्रशांत की मदद के बावजूद 2017 में अमेठी की सभी चार सीटें भी कांग्रेस हार गई।
2014 में प्रशांत, नरेंद्र मोदी के साथ नहीं होते तो क्या मोदी को सत्ता नहीं मिल पाती ? क्या 2015 के बिहार विधान सभा चुनाव में राजद-जदयू की जोड़ी हार जाती, यदि प्रशांत नहीं होते ?
मीडिया और प्रशांत जैसे लोग आंकड़े जुटा सकते हैं। कुछ सूचनाएं दे सकते हैं जिससे दलों -नेताओं को संभवतः सुविधा हो जाए। पर, क्या किसी आम चुनाव में इस देश में मीडिया का भी रोल निर्णायक रहा है ? मुझे तो याद नहीं। हालांकि मीडिया का एक हिस्सा आजादी के बाद से ही ऐसा अहंकारपूर्ण व्यवहार करता रहा है मानो उसी टिटहरी की टांगों पर यह देश टिका है।
प्रशांत भी अब मोदी के साथ नहीं हैं। फिर भी जनता ने मोदी को 2019 के लोस चुनाव में अपेक्षाकृत अधिक सीटें दीं। इसलिए आंकड़े जुटाने व नेताओं के बीच संदेशवाहक- संवाद का काम करने की महत्वपूर्ण भूमिका प्रशांत की जरुर बनी रहेगी। क्योंकि आज की राजनीति में प्रशांत जैसा विद्याव्यसनी -बुद्धिजीवी बहुत ही कम आ रहे हैं। पर, यदि यह कहते रहिएगा कि प्रशांत किसी दल को जिता- हरा देंगे तो ऐसा कह कर आप खुद प्रशांतं के साथ अन्याय करेंगे।
फिर तो एक दिन उन्हें कोई नहीं पूछेगा। क्योंकि उनकी विफलताओं की लिस्ट लंबी होने पर उन्हें कौन पूछेगा ?