न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार दिख रही है। भारतीय टेस्ट टीम में आर अश्विन को भी मौका दिया गया है जिसका कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट में बेहतरीन रिकॉर्ड है। अश्विन ने अब तक जितने भी टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले हैं वो भारत में ही खेले हैं। ये पहला मौका होगा जब वो कीवी टीम के खिलाफ उनकी धरती पर टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि ये देखने वाली बात होगी कि क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ अश्विन का टेस्ट में कमाल का रिकॉर्ड
जहीर व कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं अश्विन
न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अगर अश्विन को खेलने का मौका मिलता है तो वो कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जहीर खान व अनिल कुंबले को भी पीछे छोड़ सकते हैं। न्यूजीलैंड के विरुद्ध टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बिशन सिंह बेदी के नाम पर है जिन्होंने 12 मैचों में 57 विकेट लिए थे। वहीं दूसरे नंबर पर इरुपल्ली प्रसन्ना हैं जिन्होंने 10 मैचों में 55 विकेट लिए थे इसके बाद तीसरे स्थान पर 11 मैचों में 50 विकेट लेकर अनिल कुंबले मौजूद हैं जबकि चौथे स्थान पर 13 मैचों में 47 विकेट लेकर जहीर खान मौजूद हैं। पांचवें नंबर पर अश्विन ने पांच मैचों में 45 विकेट लिए हैं जो अपने आप में कमाल का रिकॉर्ड है। अश्विन तीन विकेट लेते ही जहीर खान से तो छह विकेट लेते ही अनिल कुंबले से आगे निकल जाएंगे। अश्विन प्रसन्ना और बेदी से काफी पीछे हैं, लेकिन अगर वो अपने पूरे फॉर्म में दिखे तो कुछ भी हो सकता है।