लखनऊ। लखनऊ गोलीकांड में मारे गए विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना को फेसबुक पर टिप्पणी करने वाला और कोई नहीं बल्कि ललितपुर जीआरपी में तैनात एक सिपाही था। दो दिन पहले की गई इस टिप्पणी पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पुलिस महानिदेशक की सख्ती के बाद आरोपी सिपाही ने पोस्ट डिलीट कर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी। साथ ही इस करतूत के लिए अपनी पत्नी को जिम्मेदार ठहराया।
लखनऊ में एप्पल के एरिया सेल्स मैनेजर की गोमती नगर में पुलिस की गोली से मौत हो गई थी। इस मामले ने न केवल प्रदेश सरकार की किरकिरी करवाई बल्कि खाकी के दामन को भी दागदार कर दिया। इस बीच पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने का सिलसिला शुरू हो गया। दो दिन पहले राजा सिंह नाम के फेसबुक आईडी पर विवेक की पत्नी को लेकर एक धमकी भरी पोस्ट वायरल हुई। इस पोस्ट ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी। जानकारी करने पर पता चला कि यह पोस्ट आरक्षी सत्येंद्र की फेसबुक आईडी से वायरल हुई। यह आरक्षी ललितपुर जीआरपी थाने में तैनात है। पोस्ट ट्वीट करने के बाद पुलिस महानिदेशक ने मातहतों को आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
आला अधिकारियों के हरकत में आने पर सत्येंद्र ने फेसबुक से उक्त पोस्ट डिलीट कर दी। सिपाही ने अफसरों को बताया कि फेसबुक आईडी उनकी पत्नी चला रही थीं, पत्नी ने ही यह पोस्ट वायरल कर दी। इसका उसे बहुत खेद है। इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी संजय ने बताया कि सिपाही सत्येंद्र ने अपनी फेसबुक आईडी से पोस्ट डिलीट कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। इसकी जानकारी उन्होंने आला अफसरों को दे दी।