INDvsWI: वानखेड़े से हटा वनडे तो MCA हुई निराश, CoA से पूछा कारण

मुंबई। मुंबई क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति को पत्र लिखकर भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा वनडे मैच वानखेड़े स्टेडियम से हटाकर क्रिकेट क्लब आफ इंडिया पर कराने का कारण पूछा है. मैच पर काफी पहले से ही संकट के बादल छा गए थे. इनमें एमसीए का बैंक खाता संचालित नहीं कर पाने और स्टेडियम में विज्ञापन अधिकारों के लिये निविदा सूचना जारी नहीं करना जैसी समस्याएं प्रमुख थीं.

बीसीसीआई ने कल यह मैच वानखेड़े की बजाय ब्रेबोर्न स्टेडियम पर कराने का फैसला लिया था. एमसीए के सीईओ सी एस नाईक ने सीओए को लिखे ईमेल में दावा किया कि उन्हें इस संबंध में बीसीसीआई से कोई पत्र नहीं मिला और यह फैसला उनके लिये हैरानी भरा था.

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें आपकी ओर से इस आशय का कोई पत्र नहीं मिला था. हमें मीडिया से पता चला कि मैच अब ब्रेबोर्न स्टेडियम पर होगा. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस फैसले के कारणों से हमें अवगत कराया जाये.’’

बीसीसीआई ने शुक्रवार को ही ऐलान किया था कि मैच 29 अक्टूबर को ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेला जायेगा. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रशासकों की समिति के निर्देशों के तहत भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा वनडे 29 अक्टूबर को वानखेड़े स्टेडियम की बजाय क्रिकेट क्लब आफ इंडिया पर खेला जायेगा.’’

मुंबई क्रिकेट संघ ने वानखेड़े स्टेडियम पर इसकी मेजबानी में असमर्थता जताई थी. मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के सचिव उन्मेष खानविलकर और एक अन्य सदस्य ने मुंबई हाई कोर्ट में जाकर वनडे के लिए “तदर्थ समिति” गठित करने की मांग की थी. हाई कोर्ट ने इसपर उनसे सुप्रीम कोर्ट के पास जाने के लिए कहा था. इसी बीच एमसीए अधिकारियों ने मंगलवार को बीसीसीआई के सीनियर अधिकारियों से मुलाकात की थी और उन्हें कुछ मुश्किलों से अवगत कराया था.

वहीं एमसीए के एक अधिकारी ने कहा था, ‘‘हमने 29 अक्टूबर को होने वाले मैच के लिए अभी तक स्टेडियम के अंदर विज्ञापन, खानपान, साफ सफाई, निजी सुरक्षा आदि के लिए निविदा नहीं दी है.’’

विनोद राय ने भी कहा था कि समाधान निकल आएगा
सीओए के प्रमुख विनोद राय ने उम्मीद जताई थी कि जल्द ही उपयुक्त समाधान निकल आएगा. राय का कहना था, ‘‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मुंबई का वनडे स्थानान्तरित किया जाएगा. हां उन्होंने कुछ मसले उठाए हैं और मुझे विश्वास है कि हम कुछ उपयुक्त समाधान निकाल लेंगे.’’

अब यहां होंगे वनडे मैच
बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वन-डे 21 अक्टूबर को गुवाहाटी में, दूसरा 24 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में, तीसरा 27 अक्टूबर को पुणे में, चौथा 29 अक्टूबर को सीसीआई (मुंबई) में और पांचवां वन-डे मैच एक नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. सीसीआई भारत और श्रीलंका के बीच 2009 में खेले गए टेस्ट मैच के बाद से पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा. इस मैदान पर आखिरी वनडे मैच 2006 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *