अखिलेश यादव ने की उमेश यादव की तारीफ तो लोगों ने छेड़ दी अलग ही चर्चा

लखनऊ। भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली है. भारत ने रविवार (14 अक्टूबर) को खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत हासिल की. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच के तीसरे दिन का मैच बेहद रोमांचक रहा. पहले सत्र में भारत ने अपनी पहली पारी को पूरा करते हुए 367 रन बनाए और फिर मेहमान टीम 127 रनों पर आउट करके 72 रनों का लक्ष्य हासिल किया. भारतीय बल्लेबाजों ने बिना कोई नुकसान के इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस मैच की जीत में टीम इंडिया के पेसर उमेश यादव की भूमिका शानदार रही. उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.

भारत के लिए वेस्टइंडीज की पहली पारी में छह विकेट लेने वाले उमेश यादव ने इस पारी में भी अहम भूमिका निभाई. उमेश ने अपने टेस्ट करियर में एक मैच में 10 विकेट लेने की उपलब्धि भी हासिल की. यह उनका 41वां टेस्ट मैच था. उमेश की इस कामयाबी पर उन्हें पूरे भारत से जमकर बधाई मिलीं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी उमेश को बधाई दी.

अखिलेश यादव की इस बधाई के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने एक अलग तरह की ही चर्चा छेड़ दी. यूजर्स ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन पर जातिवाद करने का आरोप लगाया. दरअसल अखिलेश यादव ने हैदाराबाद टेस्ट की जीत के बाद ट्वीट किया- ‘हैदराबाद टेस्ट जीत कर वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ सिरीज़ में क्लीन स्वीप करने पर टीम इंडिया को बधाई. तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव की दमदार तेज़ गेंदबाज़ी ने समां बाँध दिया. मैच में 10 विकेट लेने पर उमेश यादव को शुभकामनाएँ !’

दरअसल, इस ट्वीट में अखिलेश यादव ने उमेश यादव का नाम दो बार लिया जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे. लोगों ने उन्हें कहा कि- पृथ्वी शॉ ‘मैन ऑफ द सीरीज’ तो पृथ्वी शॉ थे इसलिए उन्हें भी बधाई देनी चाहिए थी.

वहीं, कुछ यूजर्स ने कहा कि कम से कम खेलों में तो आप जातिवाद को ना लाएं. अपनी राजनीति की रोटियां सेंकने के लिए खेलों और खिलाड़ियों को शामिल ना करें.

कुछ यूजर्स ने अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए लिखा- आप भी बता दें कि कितनी टोटियां उखाड़ी थीं ताकि हम भी ‘मैन ऑफ द मैच’ बता सकें.

यूजर्स ने अखिलेश यादव पर सवाल उठाते हुए उनसे पूछा कि इससे पहले आपने कितने मैचों की बधाई दी है. या देश के कितने खिलाड़ियों को आप बधाई दे चुके हैं.

बता दें कि पृथ्वी शॉ (33) और लोकेश राहुल (33) ने बिना कोई भी विकेट गंवाए इस आसान लक्ष्य को हासिल करते हुए भारत को तीसरे ही दिन 10 विकेट से जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. इससे पहले, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 272 रनों से जीत हासिल की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *