लखनऊ। यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल किया गया है। अवनीश अवस्थी से यूपी सरकार के सूचना विभाग का प्रभार ले लिया गया है। जबकि अपर प्रमुख सचिव गृह पद पर वह पहले की तरह बने रहेंगे। अब तक अवनीश सूचना और गृह दोनों विभाग संभाल रहे थ्ो। अवनीश अवस्थी सीएम योगी के चहेते अधिकारियों में शुमार किये जाते हैं। उनकी जगह समाजवादी और बसपा दोनों सरकारों में सूचना विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुके नवनीत सहगल को एक बार फिर सूचना विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है।
जबकि संजय प्रसाद को अतिरिक्त प्रभार देकर प्रमुख सचिव सूचना बनाया गया है। बाबू लाल मीना को प्रमुख सचिव समाज कल्याण बनाया गया है। मनोज सिंह से समाज कल्याण विभाग हटा कर उन्हें अपर मुख्य सचिव उद्यान बनाया गया है। वहीं सरोज कुमार को एमडी विद्युत वितरण विभाग दिया गया है।
गौरतलब है कि लोगों में भ्रामक सूचनाएं प्रसारित हो रही थीं। जिस कारण सरकार की खासी आलोचना हो रही थी। जिसके चलते अवनीश अवस्थी को हटाकर नवनीत सहगल को लाया गया है। सूचना विभाग में उनका अनुभव दोनों पूर्व की सरकारों में भी प्रभावशाली रहा है। अब जब सरकार का लगभग एक-ड़ेढ़ साल का कार्यकाल बचा है तो नवनीत सहगल को सूचना विभाग में लाना अहम माना जा रहा है।