INDvsWI LIVE: टीम इंडिया ने 7.3 ओवर में ही पूरे किए 50 रन, विराट कोहली की तेज बल्लेबाजी

गुवाहाटी।  भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे में टीम इंडिया को पहला झटका जल्द ही लग गया जब टीम इंडिया की दूसरे ओवर में ही  शिखर धवन केवल 4 रन बनाकर ओशाने थोमस की गेंद पर बोल्ड हो गए. उस समय टीम का  स्कोर केवल 10 रन था. भारत : 10/1 (2 ओवर)

वेस्टइंडीज ने पहली पारी में  322 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन शिमरोन हेटमेयर ने 106 रन बनाए. भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट लिए. वेस्टइंडीज : 322/8 (50 ओवर)

वेस्टइंडीज का 8 विकेट कप्तान जेसन होल्डर के रूप में गिरा, होल्डर को चहल ने 38 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड किया. वेस्टइंडीज : 280/8 (44 ओवर)

अपना शतक पूरा करने के बाद ही शिमरोन हेटमेयर आउट हो गए. उन्हें रवींद्र जडेजा ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया.  हेटमेयर 78 गेंदों पर 106 रन बनाकर आउट हुए. वेस्टइंडीज : 249/7 (39 ओवर)

शिमरोन हेटमेयर ने अपने करियर का तीसरा वनडे शतक पूरा किया.  हेटमेयर ने 38वें ओवर में केल 74 गेंदों में ही एक शानदार छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. वेस्टइंडीज : 246/5 (38 ओवर)

35 ओवर के बाद वेस्टइंडीज की टीम बड़ा स्कोर बनाने की तैयारी में हैं. हेटमेयर अपने शतक के करीब पहुंच गए और उन्होंने केवल 65 गेंदों में ही अपना निजी स्कोर 90 कर लिया.  वेस्टइंडीज : 219/5 (35 ओवर)

शिमरोन हेटमेयर की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने अपने 200 रन 32वें ओवर में ही पूरे कर लिए. हेटमेयर ने अपना स्कोर 76 रन कर लिया जिसके लिए उन्होंने केवल 58 गेंदें खेलीं. वेस्टइंडीज : 200/5 (32 ओवर)

टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज का पांचवा विकेट लिया. जडेजा ने रोवमैन पावेल को आउट किया. रोवमैन पावेल 23  गेंदों पर 22 रन बनाकर बोल्ड आउट हुए. इससे पहले 30वें ओवर में ही वेस्टइंडीज ने 180 रन पूरे कर लिए.शिमरोन हेटमेयर 67 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं वेस्टइंडीज : 180/5 (31 ओवर)

वेस्टइंडीज ने अपने 150 रन 25वें ओवर में कर लिए. शाई के आउट होने के बाद शिमरोन हेटमेयर ने जिम्मेदारी उठाई और तेजी से खेलते हुए 25वें ओवर में टीम का स्कोर 150 रन कर दिया.हेटमेयर ने अपना अर्द्धशतक भी पूरा कर लिया. हेटमेयर ने केवल 41 गेंदों में अपने वनडे करियर का दूसरा अर्द्धशतक पूरा किया.   वेस्टइंडीज : 150/4 (25 ओवर)

भारत को चौथी सफलता मोहम्मद शमी ने दिलाई. शमी ने शाई होप को विकेट के पीछे एमएस धोनी के हाथों कैच आउट कराया. होप 32 रन बनाकर आउट हुए. वेस्टइंडीज : 118/4 (22 ओवर)

20 ओवर के बाद वेस्टइंडीज टीम अब दो लगातार झटकों से उबरने की कोशिश में थी. उसके 20 ओवर में 100 रन पूरे हो गए.  टीम इंडिया  को तीसरी सफलता युजवेंद्र चहल ने दिलाई चहल ने मार्लन सैमुअल्स को एलबीडब्ल्यू आउट किया. सैमुअल्स केवल दो गेंद खेलकर बिना खाता खोले ही आउट हो गए. सैमुअल्स का विकेट वेस्टइंडीज के लिए एक बड़ा झटका है.  वेस्टइंडीज : 86/3 (16 ओवर)

वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट  केरन पावेल के रूप में गिरा. टीम इंडिया के लिए खतरा बन चुके पावेल को खलील अहमद ने आउट किया.पावेल 39 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए. पावेल को शिखर धवन ने कैच आउट किया.  वेस्टइंडीज : 85/2 (15 ओवर)

वेसटइंडीज का पहला झटका पांचवे ओवर में लगने के बाद केरन पावेल ने तेजी से रन बनाए और शाई होप के साथ 9वें ओवर में ही अपनी टीम का स्कोर 50 रन के पार कर दिया. 9 ओवर तक पावेल ने 33 रन बना लिए और शाई होप ने 9 रन बनाए.  वेस्टइंडीज : 51/1 (9 ओवर)

टीम इंडिया को पहली सफलता 5वें ओवर में मोहम्मद शमी ने दिलाई.  शमी ने चंद्रपॉल हेमराज को 9 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड आउट किया. दूसरे छोर पर केरन पावेल ने 11 रन बना लिए. हेमराज की जगह शाई होप बल्लेबाजी करने आए.   वेस्टइंडीज : 23/1 (5 ओवर)

भारत की गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद शमी ने की. शमी के साथ उमेश यादव ने मैच का दूसरा ओवर फेंका. पहले दो ओवर तक वेस्टइंडीज ने अपनी पारी में ज्यादा रन नहीं बनाए लेकिन कोई विकेट भी नहीं गंवाया.  वेस्टइंडीज : 5/0 (2 ओवर)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया है. भारत के लिए कुलदीप यादव नहीं खेल रहे हैं. ऋषभ पंत और खलील अहमद को टीम में जगह मिली है. वेस्टइंडीज के लिए चंद्रपॉल हेमराज और ओशाने थोमस अपना पहला वनडे मैच खेल रहे हैं.

टीम इंडिया का इरादा इस सीरीज से अगले साल होने वाले विश्वकप की तैयारियों को परखने के इरादे से मैदान पर उतरना तो है ही इसके अलावा उसके सामने अपना वनडे रिकॉर्ड सुधारने का भी पूरा इरादा होगा.वहीं वेस्टइंडीज का इरादा जीत से आगाज करने पर ज्यादा जोर है.

इंग्लैंड में होने वाले 50 ओवरों के विश्वकप से पहले भारत 18 वनडे मैच खेलेगा. इस दौरान वह अपनी मध्यक्रम की विफलता को दूर करना चाहेगा, खासकर नंबर-4 के स्थान को मजबूत करना चाहेगा जहां कई बल्लेबाज असफल रहे हैं, लेकिन कुछ ही सफल हुए हैं. वहीं टीम इंडिया का पिछला वनडे रिकॉर्ड कुछ बहुत अच्छा नहीं है. एशिया कप में उसे अंतिम गेंद पर जीत मिली थी तो विराट ने इंग्लैंड में वनडे सीरीज 1-2 से गंवाई भी थी.

पंत खेल रहे हैं पहला वनडे
टेस्ट में तूफानी पदार्पण करने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब वनडे में भी पदार्पण कर रहे हैं. उन्हें रविवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए 12 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. 21 साल के पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में अपने पदार्पण टेस्ट मैच ही में शतक जड़ा था. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी 92-92 रन बनाए थे.

विराट की वापसी 
वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इस सीरीज से वनडे में लौट रहे हैं. कोहली को एशिया कप के दौरान आराम दिया गया था. कोहली इस सीरीज से वनडे में अपने 10000 रन पूरे कर सकते हैं. कोहली के वनडे में 9779 रन बनाए हैं और उन्हें ‘दस हजारी’ क्लब में शामिल होने के लिए केवल 221 रन की दरकार है.

स्पिन से उम्मीद होंगी
गेंदबाजी में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल एक बार फिर अपने स्पिन से कमाल करने के लिए तैयार हैं. तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को पहले दो मैचों के लिए आराम दिया गया है और मोहम्मद शमी तथा उमेश यादव को मौका दिया गया है.

टीम :- 
भारत:- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, , खलील अहमद.

वेस्टइंडीज :-जैसन होल्डर (कप्तान),  देवेंद्र बिशू, चंद्रपॉल हेमराज, शिमरोन हेटमेयर, शाई होप, किरेन पॉवेल, एश्ले नर्स, केमार रोच, मार्लन सैमुअल्स, ओशाने थोमस और  रोवमैन पॉवेल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *