VIDEO: 5 साल का यह पाकिस्तानी बच्चा है बुमराह का फैन, बॉलिंग एक्शन की करता है हूबहू नकल

नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया में पाकिस्तान में एक पांच साल के बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यह बच्चा भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्शन की हूबहू कॉपी करता नजर आ रहा है. 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से ही बुमराह एक ताकतवर गेंदबाज के रूप में लगातार आगे बढ़ रहे हैं. बुमराह का असामान्य और गैर परंपरागत गेंदबाजी एक्शन उनकी पहचान बन चुका है.

जसप्रीत बुमराह की गेंदों में वैरिएशन ने उन्हें एक खतरनाक गेंदबाज साबित कर दिया है. नई और पुरानी दोनों ही तरह की गेंदों से वह बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजी को नई धार और पैनापन दिया है.  जसप्रीत बुमराह के फैन्स केवल भारत में ही नहीं बल्कि सीमा पार पाकिस्तान में भी हैं.

हाल ही में सोशल मीडिया पर पांच साल के एक पाकिस्तानी बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें यह बच्चा जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी एक्शन को पूरी तरह कॉपी कर रहा है. वीडियो के साथ कहा गया है कि एशिया कप 2018 में तेज गेंदबाज बुमराह का एक्शन देखकर ही यह बच्चा उनका फैन बन गया. उनकी तरह गेंदबाजी करने लगा और लगातार उन्हें कॉपी कर रहा है.

वायरल वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है- 5 साल का यह पाकिस्तानी बच्चा जसप्रीत बुमराह का जबरदस्त फैन है. एशिया कप में उन्हें गेंदबाजी करते देख वह उनके जैसे ही गेंदे डालने का लगातार प्रयास कर रहा है.

बता दें कि एशिया कप में जसप्रीत बुमराह ने 4 मैचों में सात विकेट लिए थे. फाइनल मैच में बांग्लादेश को हराकर भारत ने सातवीं बार यह कप जीता था. एशिया कप के दौरान भारत का सामना पाकिस्तान से दो बार हुआ था. दोनों बार भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी.

हाल ही में पिछले कुछ दौरों में चोटिल रहे बुमराह के एक्शन पर भी कुछ विशेषज्ञों ने ऐतराज भी जताया था, लेकिन बुमराह को इन बातों की कोई परवाह नहीं है. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि बुमराह की चोटों की प्रमुख वजह उनका अपरंपरागत एक्शन भी है.  जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह अपने गेंदबाजी एक्शन पर मिलने वाली अलग अलग तरह की राय को तरजीह नहीं देते क्योंकि वह जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं, उसमें सहज महसूस करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *