गुवाहाटी। रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 152 रन की नाबाद पारी खेली. यह उनका 20वां शतक है. उन्होंने इस शतक के साथ ही सईद अनवर के 20 रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. रोहित सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से 12वें नंबर पर हैं. विश्व रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 49 शतक बनाए हैं.
रोहित शर्मा का यह 189वां वनडे मैच था. उन्होंने इन मैचों में 47.16 की औसत से 7,217 रन बनाए हैं. इनमें 20 शतक शामिल हैं. उन्होंने रविवार को 20वां शतक जमाकर वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, न्यूजीलैंड के रोस टेलर और श्रीलंका के महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया. इन तीनों ने अपने वनडे करियर में 19-19 शतक बनाए थे. रोस टेलर ने अब तक 204 वनडे खेले हैं. जबकि, ब्रायन लारा 299 और जयवर्धने 448 वनडे खेलकर रिटायर हो चुके हैं.
रोहित ने गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा
रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी में आठ छक्के जमाए. इसके साथ ही उन्होंने सबसे अधिक छक्के जमाने के मामले में सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया. रोहित शर्मा ने 189 मैचों के करियर में 193 छक्के जमाए हैं. जबकि, सौरव गांगुली ने 311 मैचों के वनडे करियर में 190 छक्के लगाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने 463 मैचों के वनडे करियर में 195 छक्के जमाए हैं. यानी, अब रोहित के निशाने पर सचिन का रिकॉर्ड होगा. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 351 छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है. भारत की ओर से सबसे ज्यादा 217 छक्के महेंद्र सिंह धोनी ने लगाए हैं.
सलीम मलिक और नाथन एस्टल भी पीछे छूटे
रोहित शर्मा ने 20वां शतक के बाद वनडे क्रिकेट में कुल 7,217 रन बन गए हैं. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान पाकिस्तान के सलीम मलिक और न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल को पीछे छोड़ा. सलीम मलिक ने 283 मैचों में 7170 और नाथन एस्टल ने 223 मैचों में 7090 रन बनाए हैं. रोहित के नाम इस मैच से पहले 188 मैचों में 7065 रन दर्ज थे.