अयोध्या। राम मंदिर निर्माण के लिए संसद में कानून बनाने की मांग को लेकर आन्दोलित अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने इस बार अयोध्या से नया नारा दिया है, ‘अबकी बार हिन्दू सरकार’. खबर है कि तोगड़िया राजनीतिक दल का ऐलान कर सकते हैं. उन्होंने मंदिर नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए कहा कि अगली सरकार हिन्दू सरकार होगी, जो कि शपथ ग्रहण के साथ ही मंदिर निर्माण का मार्ग साफ करेगी.
इसके साथ ही युवाओं को रोजगार देने के साथ किसानों का कर्ज माफ करेगी. जानकारी के मुताहिक, तोगड़िया मंगलवार सुबह रामकोट की परिक्रमा भी करेंगे और इसके बाद सरयू तट पर संकल्प सभा में बीजेपी सरकार के विकल्प को सार्वजनिक करेंगे. आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने प्रवीण तोगड़िया के आने पर कोई रोक नहीं लगाई है, लेकिन उन्हें सार्वजनिक कार्यक्रम की इजाजत भी नहीं दी गई है.
आपको बता दें कि प्रवीण तोगड़िया सैंकड़ों समर्थकों के साथ अयोध्या में डटे हैं. प्रशासन के रोक के बावजूद उन्होंने सोमवार (22 अक्टूबर) को सभा की. तोगड़िया ने राम मंदिर पर शिव सेना के रुख का समर्थन किया है. 25 अक्टूबर को शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी अयोध्या पहुंच रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, तोगड़िया अपनी नई पार्टी और शिव सेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं.