नई दिल्ली। बॉलीवुड में यौन शोषण के खिलाफ ‘मी टू अभियान’ बनकर उठी आवाज को चारों तरफ से समर्थन मिल रहा है. ऐसे में ऑस्कर अवॉर्ड विजेता म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान ने इस पूरे अभियान पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. रहमान ने इस अभियान को अपना समर्थन देते हुए कहा है कि यौन शोषण के मामले में जो नाम पीड़ितों के और शोषकों के सामने आए हैं, उनमें से कुछ पर वह काफी अचंभित हैं. रहमान ने सोमवार की रात को अपने ट्विटर पर इस अभियान से जुड़ा अपना एक बयान जारी किया है. रहमान का कहना है कि उनका लक्ष्य हमेशा एक सुरक्षित वर्किंग एनवायरमेंट बनाने का रहा है.
अपने इस बयान में रहमान ने लिखा, ‘मैं मी टू अभियान को नजदीक से देख रहा हूं.. कुछ नामों ने मुझे हिला कर रख दिया है.. चाहे वह पीड़ित का नाम हो या शोषण करने वाले का.. मैं अपनी इंडस्ट्री को महिलाओं के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक बनते हुए देखना चाहता हूं.. सभी पीड़िताएं, जो सामने आ रही हैं उन्हें और शक्ति मिले. अपने सभी प्रयासों में, मैं और मेरी टीम बस यही कोशिश करते हैं कि हम एक ऐसा सुरक्षित वातावरण बनाए जहां हर कोई खुलकर अपनी रचनात्मकता दिखा सकें, सफल हो सकें.’
रहमान ने आखिर में लिखा, ‘सोशल मीडिया ने इन पीड़िताओं को अपनी आवाज उठाने की एक शानदार आजादी की है. हालांकि हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि कहीं इस सब के चलते हुए इंटरनेट पर एक न्यास व्यवस्था न तैयार कर दें, ताकि इसका गलत इस्तेमाल न हो सके.’
बता दें कि मी टू अभियान की शुरुआत पिछले साल हॉलीवुड में हुई थी, जब कई एक्ट्रेसेस ने अपने साथ हुए यौन शोषण की बात खुलकर सामने रखी थी. भारत में एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने जैसे ही नाना पाटेकर के बारे में सालों पुराने यौन शोषण के मामले को उठाया, कई और एक्ट्रेसेस, पत्रकारों आदि ने अपने साथ हुई ऐसी घटनाओं का खुलासा किया.